Punjab Road Accident: धुंध के चलते हाईवे पर ट्रक समेत छह गाडियां पीछे से आपस में टकराईं, 5 लोग घायल
पंजाब के बठिंडा-डबवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक ट्रक समेत छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहारा जनसेवा संगत और अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कोहरे में वाहन धीमी गति से चलाने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। शनिवार सुबह पड़ी धुंध के कारण बठिंडा डबवाली नेशनल हाईवे पर एक ट्रक समेत छह गाडियां पीछे से आपस में टकरा गईं। जिस कारण पांच लोग घायल हो गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही सहारा जनसेवा संगत एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने घायलों को बठिंडा एवं डबवाली के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
सहारा जनसेवा संगत के सदस्य सिकंदर कुमार ने बताया कि संस्था के कंट्रोल नंबर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि बठिंडा डबवाली नेशनल हाईवे पर स्थित गांव गुरूसर सैणेवाला व गहरी बुट्टर के समीप धुंध कारण कई गाडियां आपस में टकरा गईं।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद वो अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोग घायल हुए है। जिनमें से दो लोगों को सिविल अस्पताल डबवाली एवं तीन घायलों को बठिंडा में दाखिल करवाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- 11 दिन में परिवार खत्म: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर संदीप की मां ने भी तोड़ा दम, पत्नी-बेटी समेत कुल पांच की मौत
'तीन अन्य गाडियां ट्रक की बैक साइड से टकराई'
संस्था सदस्य ने बताया कि उक्त हादसे में किसी भी व्यक्ति का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। संस्था सदस्य के अनुसार धुंध ज्यादा होने कारण पहले एक ट्रक आगे जा रही कार से टकरा गया, फिर उसके बाद उस ट्रक के पीछे आ रही तीन अन्य गाडियां ट्रक की बेक साइड जा टकराई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांव कुटी के पास धुंध कारण एक पीआरटीसी बस भी आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।