Move to Jagran APP

Punjab: अज्ञात लोगों ने PRTC बस को रोककर की तोड़फोड़, कंडक्‍टर का बैग भी लेकर हो गए फरार; मौके पर पहुंची पुलिस

Bathinda News पंजाब के बठिंडा में अज्ञात लोगों ने पीआरटीसी बस को रोककर तोड़फोड़ कर दी। हमलावरों ने तेजधार हत्यारों से बस के सभी शीशे तोड़ दिए और बस ड्राइवर व कंडक्टर से भी मारपीट की। वहीं कंडक्टर का पैसों वाला और टिकट वाला बैग छीन लिया। इस दौरान बस में सवार सवारियों को नीचे उतार दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 18 Aug 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
अज्ञात लोगों ने PRTC बस को रोककर की तोड़फोड़, कंडक्‍टर का बैग भी लेकर हो गए फरार
बठिंडा, जागरण संवाददाता: बठिंडा में शुक्रवार देर रात को गांव बहमन दीवाना के पास अज्ञात लोगों ने पीआरटीसी बस को रोककर तोड़फोड़ की। इस दौरान अज्ञात लोगों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए। इसके बाद बस चालक ने बस रोक ली और मामले की जानकारी पुलिस और पीआरटीसी यूनियन को दी।

बताया जा रहा है कि हमलावर गांव बहमन दीवाना के ही नौजवान थे जोकि बस ना रोकने को लेकर गुस्सा थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

आरोपित लोगों पर कार्रवाई की मांग

वहीं पीआरटीसी बस चालकों ने भी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने बस पर हमला करने के बाद कंडक्टर से उसका बैग भी छीन कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को बठिंडा से मलोट को जाने वाली बस जब गांव बहमन दीवाना के पास पहुंची तो पीआरटीसी बस नहीं रोकी, जिसके चलते गांव के बस स्टॉप के पास खड़े युवकों ने बस को रोकने का इशारा किया।

कंडक्टर से भी की मारपीट

लेकिन बस चालक ने नहीं रोकी इस बात से गुस्साए गांव के नौजवानों ने पीआरटीसी बस को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। अज्ञात नौजवानों ने तेजधार हत्यारों से बस के सभी शीशे तोड़ दिए और बस ड्राइवर व कंडक्टर से भी मारपीट की। वहीं कंडक्टर का पैसों वाला और टिकट वाला बैग छीन लिया। इस दौरान बस में सवार सवारियों को नीचे उतार दिया गया।

मामले की जांच हुई शुरू

हमलावर बस में तोड़फोड़ करने के बाद मौके से फरार हो गए। शुक्रवार देर शाम को हुई इस वारदात के बाद पीआरटीसी बस ड्राइवर ने मामले की जानकारी पुलिस और पीआरटीसी यूनियन को दी। जिसके बाद पीआरटीसी के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और नारेबाजी की घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर भटिंडा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।