Rajnath Singh in Bathinda: 'परमपाल मलूका बनेंगी संसद में पंजाब की आवाज', राजनाथ बोले- जीतने के बाद बठिंडा आकर...
Rajnath Singh in Bathinda रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पंजाब के दौरे पर रहे। लुधियाना के बाद उन्होंने बठिंडा में रैली संबोधित की। उन्होंने प्रत्याशी परमपाल कौर मलूका के पक्ष में जनसभा की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा परमपाल संसद में पंजाब की प्रभावी आवाज बनेंगी। वह पंजाब के मुद्दों को बहुत ही प्रभावशाली तीरेक के साथ पेश करेंगी।
सुभाष चंद्र, बठिंडा। Rajnath Singh in Bathinda: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लुधियाना के बाद बठिंडा में चुनाव प्रचार को धार देने आए। उन्होंने प्रत्याशी परमपाल कौर मलूका के पक्ष में जनसभा की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने पहली बार यहां संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी परमपाल कौर मलूका को सुना है। उन्हें सुनकर लगा है कि अगर वह सांसद बनकर संसद में पहुंचती हैं तो वह संसद में पंजाब की बहुत ही प्रभावी आवाज बनेंगी। वह पंजाब के मुद्दों को बहुत ही प्रभावशाली तीरेक के साथ पेश करेंगी।
परमपाल कौर मलूका के लिए मांगे रक्षा मंत्री ने वोट
परमपाल कौर मलूका को उन्होंने बहुत ही ध्यान से सुना है। उनकी योग्यता पर तो किसी को कोई शंका ही नहीं है। उन्होंने लोगों से वादा लिया कि वह परमपाल कौर मलूका को हर हाल में जिताकर संसद भेंजें। उन्होंने लोगों से यह भी वादा किया कि अगर वे परमपाल कौर मलूका को संसद भेजते हैं तो वह कुछ समय के बाद फिर से बठिंडा आएंगे और अपना मस्तिक झुकाकर लोगों का आभार व्यक्त करेंगे। राजनाथ सिंह की इस बात से पंडाल तालियों से गूंज उठा।
यह भी पढ़ें: लुधियाना में राजनाथ सिंह का दौरा, केजरीवाल पर जमकर बरसे रक्षा मंत्री; बोले- वर्क फ्रॉम जेल सुना पहली बार...
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए परमपाल कौर मलूका ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मौका मांगने पर पंजाब के लोगों ने आप को इसलिए मौका दिया था कि पंजाब को 30 दिनों में नशा मुक्त करेंगे। पंजाब को रंगला पंजाब बनाएंगे। लेकिन हो उल्टा गया। घर-घर नशा पहुंच गया है। पंजाब में जंगल राज पैदा हो गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।