Bathinda Crime: लुटेरे गैंग का पर्दाफाश, घर में घुसकर हथियारों की नोक पर कर थे लूटपाट; पंजाब पुलिस ने सुलझाया मामला
Bathinda Crime News पंजाब के बठिंडा में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पंंजाब पुलिस ने दो आरोपतिों को अरेस्ट किया है। ये आरोपित घर में जबरन घुसकर महिलाओं से हथियारों की नोक पर लूट करते थे। मामले की सूचना थाना संगत पुलिस को दी गई। जिसके बाद मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
जागरण संवाददाता,बठिंडा। पुलिस ने लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं को घायल कर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसमें पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर दो लोगो को गिरफ्तार कर आरोपितों के पास से लूटपाट किए सोना, चांदी और नकदी बरामद की है।
एसपी (डी) अजय गांधी ने बताया कि गांव पथराला निवासी अजायब सिंह की पत्नी लखविंदर कौर ने थाना संगत पुलिस को शिकायत दी थी कि बीती 27-28 फरवरी की मध्यरात्रि को कुछ अज्ञात लोग उसके घर में दखिल हुए और उसके सिर पर किसी तेज हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया और वह बेहोश हो गई।
घर में रखा हुआ सामान किया चोरी
इसके बाद अज्ञात लोगों ने घर में रखी अलमारी खोली और करीब डेढ़ तोला वजनी सोना, एक जोड़ी चांदी की झांझर, एक जनाना चादी की चूड़ी, करीब तीन तोला वजनी चांदी के आभूषण के अलावा 12 हजार रुपये की नकदी के अलावा बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। वहीं जाते हुए घर के लोगों को जान से मारने की धमकियां देते मुख्य गेट खोलकर भाग निकले।मामले ट्रेस करने के लिए किया गया पुलिस टीमों का गठन
मामले की सूचना थाना संगत पुलिस को दी गई। जिसके बाद मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना संगत की पुलिस ने मामले को ट्रेस करने में सफलता हासिल की।डीएसपी देहाती मंजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की गहनता से जांच करने पर आरोपित लवप्रीत सिंह उर्फ हीरा, मलकीत सिंह उर्फ लांबी निवासी गांव पथराला थाना संगत जिला बठिंडा और गुरप्रीत सिंह उर्फ निक्कू निवासी गांव तुगवाली जिला बठिंडा को केस में नामजद किया गया।
चोरी किया गया सामान हुआ बरामद
इसके बाद पुलिस ने आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ हीरा निवासी पथराला और गुरप्रीत सिंह उर्फ निक्कू निवासी गांव तुंगवाली को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से लूटे गए सोने और चांदी के आभूषण एक छाप सोना मर्दाना, एक जोड़ी अंगूठी सोना, एक जोड़ी कट गोल्ड, एक जोड़ी झाझरा चादी, एक चूड़ी जनाना चादी, एक मोबाइल फोन और 12 हजार रुपये के नोट बरामद किए गए।यह भी पढ़ें: Punjab News: पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को पड़ा दिल का दौरा, ICU में भर्ती; हालत को लेकर डॉक्टरों ने कही ये बात
इसके अलावा घटना के दौरान आरोपियों की तरफ से इस्तेमाल किया गया डंडा और कापा भी बरामद कर लिया गया। आरोपित लवप्रीत सिंह उर्फ हीरा और गुरप्रीत सिंह उर्फ निक्का को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है, जबकि तीसरे आरोपित मलकीत सिंह उर्फ लांबी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपितों पर पहले से दो-दो केस दर्ज है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।