Punjab News: बठिंडा से टिकट की घोषणा न होने पर हरसिमरत बदल सकती हैं हलका, इस सीट पर चुनाव लड़ने के लगाए जा रहे कयास
Lok Sabha Election 2024 बठिंडा से टिकट की घोषणा ने हाने पर हरसिमरत के हलका बदले की संभावना जताई जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह खडूर साहिब या फिरोजपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा है। शिअद के भुच्चो से चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक दर्शन कोटफत्ता शिअद से नराज होकर घर बैठ गए हैं।
गुरप्रेम लहरी, बठिंडा। Lok Sabha Election 2024: शिअद की पहली सूची में बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल का नाम न होने से उनके हलका बदलने की चर्चा शुरू हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह खडूर साहिब या फिरोजपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा है।
खडूर साहिब व फिरोजपुर से नहीं हुई प्रत्याशियों की घोषणा
जानकारी के अनुसार भाजपा से गठबंधन टूटने और शिअद की अनुशासन समिति के चेयरमैन सिकंदर सिंह मलूका की बहू परमपाल कौर के बठिंडा से भाजपा की प्रत्याशी बनने की संभावना के चलते हरसिमरत कौर बादल का हलका बदलने का पार्टी निर्णय ले सकता है।
हरसिमरत के हलका बदलने की चर्चा का एक कारण यह भी है कि अभी तक खडूर साहिब व फिरोजपुर से भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई। पहले भी उनके खडूर साहिब व फिरोजपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा होती रही है।
पूर्व विधायक कोटफत्ता नाराज
शिअद के भुच्चो से चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक दर्शन कोटफत्ता शिअद से नराज होकर घर बैठ गए हैं। उनकी नाराजगी का कारण यह है कि उनका क्षेत्र बठिंडा देहाती था।
यह भी पढ़ें: SAD ने पंजाब की सात सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, पटियाला से परनीत कौर को टक्कर देंगे एनके शर्मा; देखें पूरी लिस्ट
वहीं से वे विधायक चुने गए थे, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में उनको मलोट हलके से चुनाव लड़ाया गया। इसके बाद उनको 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले फरीदकोट भेज दिया गया। वहां पर उन्होंने काफी काम किया, लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया। बाद में 2022 में बठिंडा देहाती के बजाय भुच्चो से उतारा गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।