Move to Jagran APP

Bathinda Police: चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर चलाया सर्च अभियान, पुलिस ने लोगों को बताई ये खास बातें

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए पुलिस (Bathinda Police) लगातार मुस्तैदी बनाए हुए हैं। इसी के चलते पुलिस ने बठिंडा में कई सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों और किसी अनहोनी को रोकने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है। इसके साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस ने लोगों को कई हिदायतें भी दी।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 02 Apr 2024 03:10 PM (IST)
Hero Image
चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर चलाया सर्च अभियान।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। इस दौरान किसी भी अनहोनी घटना को रोकने व असामाजिक तत्वों की तरफ से किसी तरह की अराजकता को रोकने के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है।

बीती सोमवार को जहां जिले में विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च आला अधिकारियों की तरफ से निकाला गया, वहीं मंगलवार को पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त तौर पर बठिंडा के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेनों व बसों के साथ यात्रियों के सामान की जांच की गई। वहीं, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के विभिन्न ब्लॉक जहां यात्रियों का सर्वाधिक आना जाना रहता हैं, वहां की चेकिंग भी की गई।

पुलिस ने रेलवे और बस स्टैंड पर चलाया सर्च अभियान

सर्च अभियान में शामिल अधिकारियों ने लोगों को जागरुक करके हिदायत दी। साथ ही कहा गया कि वो बसों व रेल मार्ग के माध्यम से सफर करते समय अपने आसपास नजर रखें। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखता है या फिर पब्लिक प्लेस में कोई लावारिस अनजान वस्तु दिखती है तो उससे दूरी बनाकर तत्काल नजदीकी पुलिस पोस्ट, जिम्मेवार अधिकारी व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करे।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब की इस लोकसभा सीट पर सभी दलों को एक दमदार उम्मीदवार की तलाश

लोगों को किया जागरुक

उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि उक्त वस्तु में किसी तरह का विस्फोटक सामान भी हो सकता है। लोगों की सतर्कता से जानी व माली नुकसान को होने से बचाया जा सकता है। पुलिस टीमों की तरफ से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आचार सहिंता के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, नशे की रोकथाम व गैरकानूनी ढंग से पैसों की आमद को रोकने के लिए भी लोगों को जानकारी दी, ताकि बिना किसी लालच व भय के लोकसभा चुनावों को संपन्न किया जा सके।

शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए जुटा पुलिस प्रशासन

एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि जिला पुलिस व प्रशासन चुनावों को शांतिपूर्वक व बिना किसी भय के माहौल के करवाने के लिए काम कर रहा है। इस दौरान माहौल खराब करने व नियमों की अवहोलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वह भाईचारा माहौल बनाए रखने व आचार संहिता की पालना करवाने में सहयोग दें।

ये भी पढ़ें: पंजाब में SAD ने किए पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल? जानिए किस पर कहां से दांव लगाना चाहती है पार्टी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।