7 दिन पहले अचानक गायब हो गया शख्स, फिर खेत में दफन मिली लाश; महिला ने तांत्रिक के साथ मिलकर पति को दी खौफनाक मौत
बठिंडा में एक महिला ने तांत्रिक की मदद से अपने पति की हत्या कर दी और लाश को गड्ढे में दबा दिया। महिला का तांत्रिक के साथ गहरा नाता था और पति को यह पसंद नहीं था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर महिला और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। तांत्रिक के चक्कर में फंसकर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बठिंडा के तलवंडी साबो में महिला सुखवीर कौर ने महिला तांत्रिक के पीछे लगकर पति बलवीर सिंह की हत्या कर दी।
इसके बाद लाश को एक गड्ढे में दबा दिया। सुखवीर कौर का महिला तांत्रिक गुरप्रीत कौर के पास आना जाना था। इस दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। मगर सुखवीर के पति बलवीर को यह पसंद नहीं था, वह अपनी पत्नी को तांत्रिक के पास जाने से रोकता था, जो उसकी हत्या का कारण बना।
थाना तलवंडी साबो की पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर पहले अगवा का केस दर्ज किया था, बाद में इसमें हत्या की धारा बढ़ा दी।
इस हत्या के मामले में तलवंडी साबो पुलिस ने बलवीर सिंह की पत्नी सुखबीर कौर के अलावा तांत्रिक गुरप्रीत कौर, उसके पिता लीला सिंह, मासी वीरपाल कौर और पति कुलविंदर सिंह के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि पुलिस ने सुखबीर कौर और गुरप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। घोटना से हत्या कर दातर से काटा था।
तांत्रिक के साथ मिलकर की हत्या
थाना तलवंडी साबो की पुलिस को प्रह्लाद सिंह ने बयान दर्ज करवाए थे कि उसके भाई बलवीर सिंह की शादी सुखवीर कौर के साथ हुई थी। 18 नवंबर को सुखवीर कौर ने एक महिला तांत्रिक गुरप्रीत कौर के साथ मिलकर उसके भाई को मार देने की नीयत से कहीं पर छिपाकर रख लिया।इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जब मामले की जांच शुरू की पता लगा कि बलवीर सिंह की आखिरी लोकेशन गांव गाटवाली में आई है।
इस पर पुलिस ने जांच करते हुए दोनों महिलाओं को काबू कर लिया। जिन्होंने प्राथमिक जांच में माना कि उनके द्वारा बलवीर सिंह की हत्या करने के बाद शव को एक गड्ढे में दबा दिया है। इसके आधार पर पुलिस ने तलवंडी साबो से बलवीर सिंह के शव को बरामद किया। वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची।यह भी पढ़ें- Punjab Bypoll Result: दूसरी पार्टी के नेताओं को टिकट देना बीजेपी को पड़ा भारी, 3 सीटों पर जमानत जब्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।