Move to Jagran APP

Bathinda News: आर्थिक तंगी से परेशान पूरे परिवार ने लगाई झील में छलांग, दो की मौत; एक की हालत गंभीर

Bathinda News बठिंडा में शुक्रवार सुबह रोड पर थर्मल झील में एक महिला समेत तीन लोगों ने छलांग लगा दी। ये तीनों लोग एक ही परिवार के हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। व्यापार में घाटे के बाद पूरे परिवार ने झील में कुदकर आत्महत्या की कोशिश की।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 31 Mar 2023 05:12 PM (IST)
Hero Image
आर्थिक तंगी से परेशान पूरे परिवार ने लगाई झील में छलांग
बठिंडा, जागरण संवाददाता। बठिंडा में शुक्रवार सुबह रोड पर थर्मल झील में एक महिला समेत तीन लोगों ने छलांग लगा दी । छलांग लगाने वाले तीन लोगों में से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में इसको भर्ती किया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है। 

घटना की सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की टीम मौके पर पहुंची और तीनों लोगों को बाहर निकाल कर बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक ही परिवार के हैं तीनों सदस्य

बताया जा रहा है कि तीनों लोग एक ही परिवार के हैं और इनकी शिनाख्त हो गई है। झील में छलांग लगाने वाला परिवार बठिंडा के किला के पास स्थित आरजू प्रेस वालों का था। प्राथमिक सूचना के अनुसार मरने वालों में आरजू प्रेस वाले सुरिंदर कुमार की पत्नी व बेटा शामिल हैं। जबकि सुरिंदर को झील से जीवित निकाल लिया गया। मृतक महिला की पहचान कैलाश रानी और उसके बेटे पबनीश कुमार के तौर पर हुई है जबकि सुरेंद्र कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।

घाटा होने से परेशान था परिवार

वहीं सूचना मिलने पर थाना थर्मल पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। इस परिवार के आत्महत्या का कारण बिजनेस में घाटा था। पीड़ित परिवार को बड़ा घाटा हुआ, जिसके चलते वह चिंतित थे। अंत में तीन सदस्य वाले परिवार ने आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि प्रिंटिंग प्रेस के काम में 20 से 25 लाख रुपए का घाटा होने के कारण पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। सुरेंद्र कुमार ने सुसाइड करने से पहले अपने एक दोस्त को फोन कर अलविदा भी कहा था लेकिन उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं बताया था।

सुबह सात बजे पत्नी व बेटे के साथ लगाई झील में छलांग

दरअसल, शास्त्री वाली गली अमरीक सिंह रोड निवासी 67 वर्षीय सुरिंदर कुमार ने अपनी 65 वर्षीय पत्नी कैलाश रानी और 37 वर्षीय बेटे पवनीश कुमार के साथ शुक्रवार सुबह करीब सात बजे के आसपास खुदकुशी करने के मकसद से थर्मल झील नंबर दो में छलांग लगा दी। घटना का पता चलने पर राहगीरों ने सहाराजन सेवा की टीम की मदद से तीनों लोगों को झील से बाहर निकालकर उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया।

जहां पर डाक्टर ने महिला कैलाश रानी और उसके 37 वर्षीय बेटे पवनीश कुमार को मृतक घोषित कर दिया, जबकि सुरिंदर कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए बठिंडा एम्स में रेफर कर दिया गया, जहां पर अब उनका इलाज चल रहा है।

दोस्त को फोन कर बोला अलविदा

वहीं हादसे में जीवित बचे सुरिंदर कुमार के दोस्त प्रवीन कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब छह बजे उसे सुरिंदर कुमार का फोन आया और अलविदा कहकर फोन काट दिया। सुरिंदर कुमार ने बताया कि जब उसने दोबारा सुरिंदर कुमार को फोन किया, तो उसने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद वह सुरिंदर कुमार की तलाश करते हुए उसके घर पहुंचे, लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं था। इस दौरान वह सुरिंदर कुमार की तलाश करते हुए थर्मल झील के पास पहुंचे, तो पता चला कि उसने अपने पत्नी व बेटे के साथ मिलकर झील में छलांग लगा दी है।

प्रवीन कुमार के मुताबिक कारोबार में लाखों रुपये का घाटा होने के कारण वह पिछले कुछ समय से मानसिक परेशान भी था। उन्होंने बताया कि उसने सुरिंदर कुमार से उसकी परेशानी के बारे में कई बार जाने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ भी खुलकर नहीं बताया और मन ही मन वह परेशान होता गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।