Bathinda News: किसान को लूटने की कोशिश में पुलिस के दो बर्खास्त कर्मी गिरफ्तार, एक साल पहले हुई थी घटना
3 माह पहले जिले के गांव भुच्चो कलां निवासी किसान बिंदर सिंह के घर रात के समय लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो बर्खास्त पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित लूट के इरादे से पुलिस की वर्दी पहनकर हथियारों समेत किसान के घर में दाखिल हुए थे। इस मामले में आधा दर्जन लुटेरों की पुलिस ने पहचान भी कर ली है।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 10 Dec 2023 06:56 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बठिंडा। Suspended Policeman Arrested: 3 माह पहले जिले के गांव भुच्चो कलां निवासी किसान बिंदर सिंह के घर रात के समय लूटपाट करने के इरादे से पुलिस की वर्दी पहनकर हथियारों समेत दाखिल हुए। इस मामले में आधा दर्जन लुटेरों की पुलिस ने पहचान कर ली है और इसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है। इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई ओर नहीं बल्कि बर्खास्त थाना दयालपुरा का मुंशी व पुलिस कर्मी संदीप सिंह और दूसरा साथी बर्खास्त हवलदार साहिब सिंह ही है।
लुटेरे जवाबी कार्रवाई में हुए फरार
उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर किसान को लूटने की कोशिश की थी, लेकिन किसान द्वारा जबावी फायरिंग करने की वजह से उक्त लोग मौके से फरार हो गए। तब पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था।इस मामले को ट्रेस करने के लिए पिछले 13 माह से पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही थी। लेकिन बीते दिनों थाना दयालपुरा के मालखाने से गायब विदेशी हथियार गैंगस्टरों को बेचने के मामले में गिरफ्तार आरोपित पुलिस कर्मी संदीप सिंह को जब पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई, तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया।
पुलिस ने हथियार किए बरामद
इसके बाद पुलिस ने उसके अन्य साथियों की पहचान कर उन्हें उक्त मामले में नामजद किया गया और उस वारदात में इस्तेमाल की गई दो एके 47 राइफल के अलावा अन्य हथियार भी बरामद किए गए है। ॉपुलिस के अनुसार जो हथियार बरामद किए गए है वह थाना नथाना में दर्ज एक केस की प्रापर्टी थी। केस में अदालती कार्रवाई के चलते थाने के मालखाने में रखी गई थी। इसे उक्त तत्कालीन पुलिस कर्मियों ने मालखाने से गायब कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिय था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।