Punjab News: पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल से विजिलेंस ने की 4 घंटे पूछताछ, प्रापर्टी खरीद को लेकर किए अधिकतर सवाल
मॉडल टाउन फेस वन में बीडीए से प्लाट अलाटमेंट मामले को लेकर पूर्व वित्तमंत्री व भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल आज यानी सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे विजिलेंस दफ्तर पहुंचे। आपको बता दें कि आज उनकी विजिलेंस में तीसरी पेशी थी और विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने उनसे करीब 4 घंटे कर पूछताछ की। साथ ही विजिलेंस ने उनसे प्लॉटों की खरीद के समय हुए एग्रीमेंट की कॉपी भी मांगी।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 20 Nov 2023 04:31 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बठिंडा। मॉडल टाउन फेस वन में बीडीए से प्लॉट अलॉटमेंट केस में फंसे पूर्व वित्तमंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे विजिलेंस दफ्तर (Vigilance Office) में तीसरी बार पहुंचे। इस दौरान विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने उनसे करीब 4 घंटे कर पूछताछ की।
पूछताछ में मनप्रीत बादल से प्लाटों की खरीद के समय किए गए एग्रीमेंट की असल कॉपी मांगी गई थी, जिसे उन्होंने आज विजिलेंस के सामने पेश किया। वहीं विजिलेंस ने मनप्रीत बादल की तरफ से गुडगांव में खरीदे गए फ्लैट के दस्तावेज भी मांगे गए।
विजिलेंस अधिकारियों ने ये कहा
इस मामले में विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि बीडीए में अधिकारियों के साथ साल 2018 में हुई बातचीत व इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए लोगों के साथ जांच के लिए बुलाए विभिन्न व्यापारियों के बयान के आधार पर सामने आए कई सवालों के क्रॉस प्रश्न भी किए गए।इस तरह से पहले जहां मनप्रीत बादल से 15 सवाल पूछे थे, वही आज सोमवार की पेशी में उनसे सात सवाल पूछे गए है। इसमें प्रमुख तौर पर प्लाट किन तिथियों में खरीदे व पैसों का ट्रांसफर किन खातों से किया गया शामिल थे। आज की पेशी में मनप्रीत बादल मेडिकल फीट थे।
इससे पहले मनप्रीत नहीं हुए थे पेश
इससे पहले उन्होंने पेशी में अस्वस्थ्य होने की बात कहकर विजिलेंस के सामने मेडिकल सार्टिफिकेट भी पेश किया था। वहीं विजिलेंस ने कहा कि अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों की जांच पूरी कर ली गई है।वहीं अगर आगे जरूरत पड़ी, तो जांच में शामिल होने के लिए मनप्रीत को फिर से बुलाया जा सकता है। गौरतलब है कि विजिलेंस के अधिकारियों ने रविवार को ही नोटिस जारी कर मनप्रीत सिंह बादल को पूछताछ के लिए बठिंडा विजिलेंस दफ्तर बुलाया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।