Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन पंजाब में सुरक्षा के होंगे चौकस इंतजाम, हर गतिविधि पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
Ram Mandir रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन पंजाब में कड़ी सुरक्षा रहेगी। सार्वजनिक स्थल जैसे रेलवे स्टेशन बस स्टैंड प्रमुख बाजारो और बड़े मंदिरों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है जो संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है। वहीं शहर के विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउस में भी पुलिस लगातार औचक निरीक्षण कर रही है। वहां ठहरे हुए लोगों के रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर जिले में होने वाले आयोजनों और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। इसके लिए पूरे बठिंडा जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सार्वजनिक स्थल जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारो और बड़े मंदिरों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जो संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है।
पुलिस लगातार कर रही औचक निरीक्षण
वहीं शहर के विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउस में भी पुलिस लगातार औचक निरीक्षण कर रही है। वहां ठहरे हुए लोगों के रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है। संदेह होने पर पुलिस होटलों व गेस्ट हाउस में ठहरने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है।गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बठिंडा जिले में उत्सव जैसा माहौल है। विभिन्न मोहल्लों, बाजारों व मंदिरों में इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। ऐसे में एहतियात के तौर पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के घर विजिलेंस ने दी दबिश, बनाए महल की हुई पैमाइश; आय से अधिक संपत्ति का है मामला
संदिग्ध गतिविधि आए नजर तो तुरंत करें पुलिस को सूचित
शहर में पुलिस ने रात में गश्त करने के साथ नाके भी लगा रखे हैं, ताकि कोई संदिग्ध इलाकों में घुसकर किसी वारदात को अंजाम देकर सांप्रदायिक सौहार्द न बिगाड़ सके। एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सभी थाना प्रभारियों के साथ पीसीआर कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर रहें और इस दौरान अपने स्टेशनों को छोड़कर बाहर नहीं जाएं।उन्होंने होटलों में रुकने वालों की नियमित जांच करने के साथ समारोहों में भीड़ नियंत्रण व यातायात प्रबंधन पर भी रणनीति बनाने पर जोर दिया। जब तक सभी समारोह शांतिपूर्वक संपन्न नहीं हो जाते, तब सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी पूरी तरह अलर्ट रहेंगे। उन्होंने लोगों को भी जागरूक किया जाना चाहिए कि यदि उनको कहीं कोई संदिग्ध दिखे या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।