Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्वदेशी विचारधारा अपनाने के लिए प्रेरित किया

प्रो. राघवेंद्र पी तिवारी के संरक्षण में स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत की ओर विषय पर वेबिनार का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 18 Sep 2020 04:02 PM (IST)
Hero Image
स्वदेशी विचारधारा अपनाने के लिए प्रेरित किया

संस, बठिडा : पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेंद्र पी तिवारी के संरक्षण में स्वदेशी से आत्मनिर्भर भारत की ओर विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के डीन प्रो. तरुण अरोड़ा के स्वागत भाषण के साथ हुई, उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच के विजन और गतिविधियों को सांझा किया। प्रो. तरुण ने कहा कि स्वदेशी मुहिम को अपनाना समय की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए स्वदेशी विचारधारा अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं सतीश कुमार बताया कि कोरोना काल के दौरान जब हमारे देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है और बेरोजगारी बढ़ रही है। इस अवसर पर सीयूपीबी और स्वदेशी जागरण मंच ने प्रतिष्ठित उद्यमियों हरबंस जिदल, कपिला बंसल, मुकेश जिदल व सुरेश गुप्ता को राष्ट्रीय स्वावलंबन सम्मान से सम्मानित किया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें