Punjab Crime: जल्दी बनना था अमीर... मजदूरों ने मकान मालिक से खालिस्तान के नाम पर मांगी फिरौती; पुलिस ने धर दबोचे
Punjab Crime News पंजाब के बठिंडा से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मजदूरों ने मकान मालिक से खालिस्तान के नाम पर फिरौती मांगी। साथ ही फिरौती न देने पर जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने मजूदरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की जांच की जा रही है। आरोपियों ने अमीर बनने के लिए फिरौती मांगने का प्लान बनाया।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। खालिस्तान के नाम पर अपने मकान मालिक जिम्मीदार से छह लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले एक मजदूर को सीआईए स्टाफ वन की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित के दो साथी अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
अपने ही मालिक से रंगदारी मांगने की रची साजिश
गौरतलब है कि फिरौती मांगने वाला आरोपित शिकायतकर्ता के घर पर पिछले छह सालों से मजदूरी का काम करता था और जल्द अमीर बनने के चलते उसने घर में रंगाई का काम करने आए दो अन्य मजदूरों के साथ मिलकर अपने ही मालिक से रंगदारी मांगने की साजिश रची।
पहले उसने चिट्ठी भेजकर फिरौती मांगी और बाद में फोन कर पैसे देने की डिमांड की। वहीं पैसे ना देने की सूरत में उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ थाना फूल में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
धमकी भरा मिला पत्र
गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसएसपी दीपक पारीक ने बताया है कि बीती 20 मई को फूल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक जमीदार व्यक्ति को धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें पीड़ित से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और पैसे न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। चिट्ठी में खलिस्तान के साथ जुड़े होने की बात कहीं गई।
अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मांगी फिरौती
पुलिस को दर्ज करवाए गए बयान में पीड़ित ने बताया था कि उक्त धमकी भरा चिट्ठी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में काम करने वाले कर्म सिंह को दिया था। पीड़िता के मुताबिक 2 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी।यह भी पढ़ें: NDA Meeting: पीएम की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी को क्यों याद आए प्रकाश सिंह बादल, पंजाब को लेकर कही ये बड़ी बात
पीड़िता ने इस संबंध में फूल थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी दीपक पारिक ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना फूल पुलिस और सीआईए स्टाफ की अलग-अलग टीमें गठित की गईं और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।