Move to Jagran APP

Punjab News: गुरदासपुर में भट्टे पर फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर घर लौटे, वीडियो जारी कर लगाई थी छुड़ाने की गुहार

छत्तीसगढ़ के कुछ मजदूरों ने बंधक जाने का वीडियो जारी कर अपने आप को छुड़ाने की गुहार लगाई थी। ये सभी मजदूर गुरदासपुर के थाना काहनूवान के गांव जलालपुर में भट्टे पर काम करने आये थे। इसे मामले को लेकर जब भट्ठे पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तो पता चला कि सभी मजदूर अपने घर लौट गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 10 Dec 2023 08:23 PM (IST)
Hero Image
गुरदासपुर में भट्टे पर फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर लौटे अपने घर (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। Workers Returned Home: छत्तीसगढ़ के कुछ कामगारों का गुरदासपुर के थाना काहनूवान के गांव जलालपुर में भट्टे पर बंधक बनाए जाने का वीडियो सामने आया है। इसे लेकर जब भट्टे पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तो पता चला कि सभी मजदूर अपने घर लौट गए हैं।

भट्टा मालिक ने ये कहा 

भट्टा मालिक गुरमुख सिंह का कहना है कि उन्होंने किसी को बंधक नहीं बनाया था। मजदूरों ने उनसे एडवांस पैसे लिए थे। उन्होंने किसी की मजदूरी नहीं रोकी थी और न ही किसी को बंधक ही बनाया था। उन्होंने भट्टा मजदूरों से 92 हजार रुपए लेने थे, लेकिन उन्होंने बिना बताए ही वापसी की टिकट करा ली।

इस मामले को लेकर आपसी सहमति से फैसला हुआ है कि मजदूर लौटकर बकाया पैसों का काम करेंगे। सभी भट्टा मजदूर सुबह ही अपने घरों को लौट गए हैं।

अक्टूबर में काम के लिए आए थे मजदूर

बता दें कि बेल्हाडीह पंचायत के आश्रित ग्राम खर्री निवासी गोपी जांगड़े पिता फागुलाल, अजय विनोद अपने परिवार के अन्य 15 सदस्यों के साथ अक्टूबर माह में गुरदासपुर जिले के थाना काहनूवान के गांव जलालपुर स्थित ईंट भट्टे पर काम के लिए आए थे।

ये भी पढे़ं- गुरदासपुर जिले में बंधक बने 18 मजदूर, वीडियो जारी कर लगाई छुड़ाने की गुहार; ईंट के भट्टे पर करते हैं काम

इन्होंने वीडियो जारी कर बंधक बनाए जाने की बात कही थी। उनका आरोप है कि दो माह काम करने के बाद अब भट्टा मालिक द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है। समय पर मजदूरी नहीं दी जा रही है। पैसे मांगने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। इसकी शिकायत विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव से की गई थी।

पुलिस ने ये कहा 

उधर, मामले को लेकर तुगलवाल चौकी के इंचार्ज सतिंदरपाल सिंह का कहना है कि भट्टा मालिक और मजदूरों के बीच पैसे के लेन देन का मामला था। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। आपसी रजामंदी के बाद फैसला किया गया कि मजदूर बकाया पैसे का काम लौट कर करेंगे। इसके बाद सभी मजदूर घर के लिए रवाना हो गए हैं।

ये भी पढे़ं- किसान को लूटने की कोशिश में पुलिस के दो बर्खास्त कर्मी गिरफ्तार, एक साल पहले हुई थी घटना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।