स्कूल आफ एमिनेंस: पंजाब के विद्यार्थियों को मिल रही है मुफ्त बस सेवा
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में सरकार बनने के बाद पहली बार इस योजना को मूर्त रूप दिया गया। राज्य में 118 स्कूल आफ एमिनेंस खोलने के बाद इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजाब सरकार ने न सिर्फ खास तरह की वर्दी बनवाई बल्कि स्कूल आफ एमिनेंस के विद्यार्थियों को मुफ्त बस सेवा की सुविधा भी मुहैया करवाई गई।
डिजिटल टीम, चंडीगढ़। आपने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को अपने पैदल व अपने वाहनों व आटों पर लटक स्कूल जाते देखा होगा। जबकि प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थियों को बसों में जाते हुए। क्योंकि सरकारी स्कूलों में बसों की सुविधा नहीं होती। लेकिन पंजाब पूरे देश में ऐसा राज्य बन गया हैं जहां पर सरकारी स्कूलों के बच्चे भी स्कूली बस में जाते हैं। यह सेवा उन्हें पंजाब सरकार की तरफ से मुफ्त में दी जाती है।
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में सरकार बनने के बाद पहली बार इस योजना को मूर्त रूप दिया गया। राज्य में 118 स्कूल आफ एमिनेंस खोलने के बाद इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजाब सरकार ने न सिर्फ खास तरह की वर्दी बनवाई बल्कि स्कूल आफ एमिनेंस के विद्यार्थियों को मुफ्त बस सेवा की सुविधा भी मुहैया करवाई गई। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि स्कूलों में बस सेवा शुरू करने से विद्यार्थियों में एक आत्मविश्वास पैदा हुआ है। क्योंकि अभी तक किसी ने भी इस बारे में सोचा ही नहीं।
मुफ्त में स्कूल बस सेवा से बच्चों को हो रहा लाभ
पंजाब सरकार का यह नया प्रयोग न सिर्फ स्कूल आफ एमिनेंस में किया गया बल्कि 82 अन्य सरकारी स्कूलों में भी मुफ्त में स्कूल बस सेवा शुरू की गई है। इससे विद्यार्थियों के परिजनों की आर्थिक मदद भी हुई है। क्योंकि प्राइवेट स्कूल वाले बस सेवा के लिए भारी-भरकम रकम वसूल करते हैं। जबकि पंजाब सरकार ने यह सेवा मुफ्त में दी है। राज्य के 200 स्कूलों जिसमें 118 स्कूल ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ हैं, के 10,448 छात्रों ने अभी तक मुफ्त बस सेवा का लाभ उठाया है। जिनमें 7,698 लड़कियां और 2,740 लड़के शामिल हैं। राज्य की 4,304 छात्राएं 10 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं, जबकि 1,002 छात्राएं 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर रही हैं।
राज्य में सबसे ज्यादा लाभ फिरोजपुर जिले के जीरा स्थित एस.जी.आर.एम. गर्ल्स स्कूल की 712 छात्राओं को मिला है। इसके बाद, बठिंडा के माल रोड स्थित सरकारी स्कूल की 645 लड़कियां, नेहरू गार्डन गर्ल्स स्कूल, जालंधर की 466 लड़कियां, कोटकपूरा की 399, सरकारी कन्या स्कूल, आनंदपुर साहिब की 300 छात्राएं, और फतेहगढ़ साहिब के कन्या स्कूल, गोबिंदगढ़ की 200 छात्राएं इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस सुविधा से छात्रों में बीच में स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति में भी कमी आई है। वह कहते हैं पंजाब सरकार धीरे-धीरे इस सेवा का विस्तार कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।