Move to Jagran APP

Punjab News: पंजाब में 12 IAS अफसरों का हुआ तबादला, एक IFS अधिकारी का भी बदला विभाग

Punjab News पंजाब सरकार ने आज एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जारी हुए आदेशों के मुताबिक 12 आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी का तबादला किया गया है। कुछ अफसरों के विभाग को बदला गया है और कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 13 Apr 2023 04:10 PM (IST)
Hero Image
पंजाब में 13 IAS अफसरों का हुआ तबादला, एक IFS अधिकारी का भी बदला विभाग
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। पंजाब में आईएएस अधिकारियों के लगातार तबादले देखने को मिल रहे है। आज गुरुवार को एक बार फिर से पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। पंजाब सरकार ने आज एक दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जारी हुए आदेशों के मुताबिक 12 आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी का तबादला किया गया है।

देखें पूरी लिस्ट

12 आईएएस और एक आईएफएस अधिकारियों का आज गुरुवार को तबादला किया गया। सरबजीत सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल व युवा मामले लगाया गया है। राजी पी श्रीवास्तव को अतिरिक्त मुख्य सचिव को महिला व बाल कल्याण विभाग अतिरिक्त तौर पर दिया गया है। राखी गुप्ता भंडारी को प्रमुख सचिव संसदीय मामले , राहुल तिवारी को फिर से साइंस एंड टेक्नालॉजी विभाग का सचिव लगाया गया है।

कुमार राहुल अपने पुराने महकमों के साथ साथ रोजगार उत्पति का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इन्दू मल्होत्रा को सचिव वन व वन्य जीव मामले, रवि भगत को पुराने महकमों के साथ पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। मनजीत सिंह बराड़ को पीएसआईसी का एमडी लगाया गया है।

सोनाली गिरि को पनसप का एमडी लगाया गया है। कुमार अमित को विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ साथ अब एमडी पंजाब एग्रो का काम देखेंगे। अमृत कौर गिल मंडी बोर्ड की नई सचिव होंगी। परमपाल कौर सिद्धू को डायरेक्ट हॉस्पिटैलिटी और अतिरिक्त तौर पर पनग्रेन की एएमडी लगाया गया है। आईएफएस अफसरों में एसपी अनंध को विशेष सचिव खेल व युवा मामले लगाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।