Lok Sabha Election 2024: पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए 15 निगरान अफसर नियुक्त, चुनाव खर्चों पर रखेंगे कड़ी नजर
Lok Sabha Election 2024 पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए 15 निगरान अफसरों को नियुक्त किया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान को यकीनी बनाने के लिए खर्चा निगरान अहम भूमिका निभाते हैं। उनकी तरफ से राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के हर छोटे- बड़े चुनाव खर्चे पर पैनी नजर रखी जाती है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: राज्य में चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों की ओर से खर्चे किए जाने वाले पैसे पर निगरान अफसरों की निगाह रहेगी। कौन कितना खर्च कर रहा है इस की रिपोर्ट साथ की साथ राज्य चुनाव आयोग के पास आएगी।
13 लोक सभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में खर्च पर निगाह रखने के लिए 15 खर्चा निगरान अफसरों की तैनाती कर दी गई है। यह सभी अधिकारी भारतीय रेवन्यू सर्विस (IRS) के साथ संबंधित हैं और खर्चा निगरान के तौर पर विशेष महारत रखते हैं।
अहम भूमिका निभाते हैं निगरान
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान को यकीनी बनाने के लिए खर्चा निगरान अहम भूमिका निभाते हैं। उनकी तरफ से राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के हर छोटे- बड़े चुनाव खर्चे पर पैनी नजर रखी जाती है। ध्यान रहे कि आयोग की ओर से चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवार कितना पैसा खर्च कर सकते है इस के निर्देश पहले ही दिए जा चुके है।यह है जिलों में तैनात निगरान अफसरों की सूची
राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक गुरदासपुर लोक सभा सीट के लिए हरशद एस वेंगुरलेकर, अमृतसर लोक सभा सीट के लिए बरे गणेश सुधाकर, खंडूर साहब लोक सभा सीट के लिए अनुराग त्रिपाठी और जालंधर लोक सभा सीट के लिए माधव देशमुख को नियुक्त किया है।यह भी पढ़ें: Punjab News: देश के खिलाफ साजिश रचने वाले व्यक्ति को दी थी शरण, अब महिला आरोपी को HC ने दी जमानत; आखिर क्यों?
इसी तरह लोक सभा सीट होशियारपुर के लिए पवन कुमार खेतान, लोक सभा सीट आनंदपुर साहिब के लिए शिल्पी सिन्हा, लुधियाना के लिए पंकज कुमार और चेतन डी कलामकर, फतेहगढ़ साहिब के लिए आनंद कुमार, फरीदकोट के लिए मनीष कुमार, फिरोजपुर के लिए नगेंदर यादव, बठिंडा के लिए अखिलेश कुमार यादव और नंदिनी आर नायर, संगरूर के लिए अमित संजय गुरव और पटियाला के लिए मीतू अग्रवाल को नियुक्त किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।