Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पंजाब में सीनियर पीसीएस अफसर को 15,600 रुपये, नए का वेतन 53,100, जाने क्या है वजह

पंजाब में 16 जुलाई 2020 से पहले नियुक्त पीसीएस अफसरों का अभी तक प्रोबेशन पीरियड खत्म नहीं हुआ है। उन्हें 15600 रुपये वेतन दिया जा रहा है जबकि इसके बाद नियुक्त हुए पीसीएस अफसरों को 53100 रुपये वेतन मिलेगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 16 Dec 2021 03:07 PM (IST)
Hero Image
पंजाब में पुराने पीसीएस का वेतन नए से कम। सांकेतिक फोटो

इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब में जो पीसीएस अफसर 16 जुलाई 2020 से पहले भर्ती हुए हैं और अभी तक उनका प्रोबेशन पीरियड खत्म नहीं हुआ है उन्हें 15600 रुपये वेतन मिलता है, जबकि इससे ज्यादा नए भर्ती होने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को मिलते हैँ। उन्हें 18 हजार रुपये वेतन मिल रहा है। इससे भी ज्यादा जो भी पीसीएस अफसर 16 जुलाई 2020 के बाद भर्ती हुए हैं उन्हें 53100 वेतन मिलेगा। यह मामला पीसीएस अफसर एसोसिएशन ने मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी को लिखे पत्र में सामने आया है।

एसोसिएशन के प्रधान मनजीत सिंह चीमा ने कहा कि वित्त विभाग ने 13 दिसंबर को एक पत्र निकाला, जिसमें कहा है कि 16 जुलाई 2020 से पहले भर्ती हुए कर्मचारियों का वेतन वही रहेगा, जिसमें उन्हें केवल बेसिक पे ही मिल रही है, भत्ते शामिल नहीं हैं। इस पत्र से 16 जुलाई 2020 से पहले भर्ती हुए अधिकारियों को मात्र 15600 रुपये ही मिलना तय है, जबकि नवंबर महीने से सरकार ने छठा वेतन आयोग लागू कर दिया है, जिसमें अब नए पीसीएस अफसरों का वेतन 53100 हो गया है।

चीमा ने कहा कि पीसीएस अफसरों से ज्यादा वेतन तो चौथी श्रेणी के कर्मचारी का हो गया जिन्हें अब 18000 रुपये न्यूनतम मिलेंगे। मनजीत सिंह चीमा की ओर से मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में भी एक बात और साफ तौर पर कही गई है कि नए कर्मचारियाें को केवल बेसिक पे देने का पत्र वित्त विभाग ने 2015 में जारी किया था, जिसे गुरविंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी ने भी इस पत्र को रद कर दिया था। एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से मांग की है कि 2015 और 13 दिसंबर 2021 को वित्त विभाग की ओर से लिखे गए दोनों पत्रों को तुरंत वापस लिया जाए। पता चला है कि एसोसिएशन ने इस मसले समेत अन्य मांगों को लेकर भी 29 नवंबर को मुख्य सचिव से मीटिंग की थी जिसमें उन्होंने सभी मांगों को हल करने का भरोसा दिया था।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें