पंजाब में कोरोना से 17वीं मौत, PGI में दिल में छेद के इलाज के लिए भर्ती 6 माह की बच्ची ने दम तोड़ा
पंजाब मेंं काेरोना से एक और मरीज की माैत हो गई है। चंडीगढ़ पीजीआइ में दिल के छेद के इलाज के लिए भर्ती छह माह की बच्ची को कोरोना से मौत हो गई।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 23 Apr 2020 03:54 PM (IST)
चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में कर्फ्यू से कुछ व्यवसायों को छूट देने की तैयारी के बीच कोरोना वायरस COVID-19 का हमला तेज हो गया है। राज्य में काेरोना से एक और मरीज की जान चली गई है। चंडीगढ़ पीजीआइ में कोरोना की चपेट में आई छह माह की बच्ची ने वीरवार काे दमतोड़ दिया। कपूरथला जिले के फगवाड़ा की इस बच्ची को दिल में छेद के इलाज के लिए पीजीआइ में भर्ती कराया गया था। इसके साथी पंजाब में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 17 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 277 हो गई है।
यह बच्ची चंडीगढ़ पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में 9 अप्रैल से भर्ती थी। उसकी तबीयत बिगड़ने और इंफेक्शन होने पर सैंपल लेकर कोराना की जांच कराई गई थी। बुधवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाई गई। बच्ची के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीडियाट्रिक सेंटर के कुल 18 डॉक्टर, 15 नर्सिंग ऑफिसर, 13 स्टाफ अटेंडेंट, दो फीजियोथेरेपिस्ट, छह एक्सरे टेक्निशियन समेत 54 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
इससे पहले राज्य में बुधवार को एक साथ 21 केस पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुुई थी और उनमें यह बच्ची भी शामिल थी। अभी तक एक दिन में सर्वाधिक संख्या है।18 मामले एक साथ पटियाला के राजपुरा में सामने आए थे । ये लाेग एक प्राइवेट अस्पताल के पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर के संपर्क में आए थे।
पंजाब में अब तक की स्थितिजिला- पॉजिटिव केस - मौत
मोहाली- 62- 2
जालंधर- 53- 2पटियाला- 49- 0पठानकोट- 24- 1नवांशहर- 19- 1लुधियाना- 15- 4अमृतसर- 13- 2मानसा- 11- 0
होशियारपुर- 7- 1मोगा- 4- 0फरीदकोट- 3- 0रूपनगर- 3- 1संगरूर- 3- 0कपूरथला- 3- 1बरनाला- 2- 1
फतेहगढ़ 2- 0गुरदासपुर- 2- 1मुक्तसर- 1- 0फिरोजपुर- 1- 0------------------------------------------------------कुल- 277- 17यह भी पढ़ें: गेहूं खरीद के लिए सरकार ने बनाई नई रणनीति, आढ़तियों को दी सख्त चेतावनी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मदद से किया इनकार तो हरियाणा की बेटी सगनदीप ने उठाया बीड़ा
यह भी पढें: कोरोना याेद्धा डॉक्टर दंपती को सलाम, लेकिन समाज पर सवाल, बच्चे को बंद कर जाना पड़ता है अस्पताल
यह भी पढ़ें: PGI निदेशक का खुलासा- कटने के बाद जोड़ा गया ASI हरजीत का हाथ पांच माह मेें करेगा काम
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें