पंजाब में कोराना से 18वीं मौत, नौ और पॉजिटिव मरीज मिले, कुल केस 322 हुए
पंजाब में कोरोना से एक और मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में नौ और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव केस 322 हो गई है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Mon, 27 Apr 2020 08:37 AM (IST)
चंडीगढ़/जालंधर, जेएनएन। पंजाब में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है। शनिवार को जालंधर के बस्ती गुजां इलाके में न्यू गोबिंद नगर के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अमृतसर के गुरु नानकदेव मेडिकल कॉलेज से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही राज्य में काेराेना के नौ नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के अब तक सामने आए मामलों की संख्या 322 हो गई है।
जालंधर के बस्ती गुजां इलाके में न्यू गोबिंद नगर के 48 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से माैत की पुष्टि के बाद क्षेत्र में हड़कंप मख गया। वह मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था और यहां अकेला ही रह रहा था। जालंधर में यह तीसरी मौत है। रविवार को जालंधर में नौ और लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक निजी संस्थान का कर्मचारी, उसके परिवार के छह सदस्य और दो अन्य लोग हैं।इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 322 पहुंच गई है। इनमें 18 की मौत हो चुकी है, जबकि 84 ठीक हो गए हैं। इस समय 220 पॉजिटिव विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जालंधर में संक्रमितों की संख्या राज्य में सबसे ज्यादा 78 हो गई है।
----कोरोना मीटर...
अब तक पॉजिटिव केस - 322अब तक मौतें- 18ठीक हुए- 84नए पॉजिटिव मामले- 9मौत के नए मामले - 1मौजूदा पॉजिटिव- 220जमाती पॉजिटिव- 29अब तक सैंपल लिए - 14,317नेगेटिव आए- 10497रिपोर्ट का इंतजार 3498------पंजाब में अब तक की स्थितिजिला- पॉजिटिव केस- मौत
जालंधर- 78- 3मोहाली- 63- 2पटियाला- 61- 0पठानकोट- 25- 1नवांशहर- 20- 1लुधियाना- 17- 4अमृतसर- 14- 2मानसा- 13- 0होशियारपुर- 7- 1मोगा- 4- 0फरीदकोट- 3- 0
रूपनगर- 3- 1संगरूर- 3- 0कपूरथला- 3- 1बरनाला- 2- 1फतेहगढ़ 2- 0गुरदासपुर- 2- 1मुक्तसर- 1- 0फिरोजपुर- 1- 0-------------------------------------------कुल- 322- 18
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।