Move to Jagran APP

पंजाब की जेलों में 42 प्रतिशत कैदी नशे के आदी, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को भेजा नोटिस

पंजाब की जेलों में बंद कैदियों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। बता दें कि राज्य की जेलों में बंद 42 प्रतिशत कैदी नशे के आदी हैं। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। यह मामला तब सामने आया जब पंजाब और चंडीगढ़ की जेलों के भीतर चुनौतियों पर विचार-विमर्श के लिए बैठक हुई।

By Inderpreet Singh Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Fri, 27 Oct 2023 10:02 PM (IST)
Hero Image
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पंजाब की जेलों में बंद कैदियों को लेकर राज्य सरकार को भेजा नोटिस
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Drug Addicted Prisoners In Punjab Jail: पंजाब की जेलों में बंद कैदियों में 42 प्रतिशत नशे के आदी हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। यह मामला तब सामने आया जब पंजाब और चंडीगढ़ की जेलों के भीतर चुनौतियों पर विचार-विमर्श के लिए बैठक हुई।

इस बैठक में पंजाब के स्पेशल डीजीपी, डीजीपी जेल, चंडीगढ़ के आइजी और पंजाब के विभिन्न जेलों के 25 सुपरिंटेंडेंटों ने हिस्सा लिया। बैठक की रिपोर्ट का मीडिया में प्रकाशित होने पर राष्ट्रीय मानाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया।

ये भी पढ़ें- 'घबरा रहा विपक्ष...पहली दफा किसी सरकार ने बहस की दी चुनौती'; केजरीवाल के तर्ज पर बोले सीएम मान

आयोग ने जेल महानिदेशक को जारी किया नोटिस

आयोग ने पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी जेल के साथ-साथ चंडीगढ़ के जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट में नशे के गंभीर मुद्दे के समाधान के लिए अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया जाए।

इसके साथ ही जेलों में कैदियों को नशे के खतरे से बचाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं या उठाए जाने का प्रस्ताव है, इस बारे में जानकारी दी जाए। बता दें कि नशा पंजाब में एक बड़ी समस्या बनी हुई है। जेलों में बंद कैदी नशे का आदी होना भी चिंताजनक है।

ये भी पढ़ें- हत्या के मामले से नाम निकलवाने के लिए 4 लाख रुपये, ADCP के नाम पर रिश्वत लेने वाले दो गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।