Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

World Class Railway Station का पूरा हुआ 50% काम, माड्यूलर कॉन्‍सेप्ट पर होगा आगे का निर्माण कार्य; यहां देखें तस्‍वीरें

Chandigarh News वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन (World Class Railway Station) का काम पचास फीसदी पूरा कर लिया गया है। अप्रैल 2024 तक निर्माण से जुड़े तमाम कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। इंडियन रेलवे लैंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (आईआरएलडीए) के अधिकारियों का कहना है कि फाउंडेशन से जुड़े तमाम कार्यों को पूरा कर लिया गया है। अब फिनिशिंग का काम किया जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Wed, 13 Dec 2023 07:23 PM (IST)
Hero Image
World Class Railway Station का पूरा हुआ 50% काम

विकास शर्मा, चंडीगढ़। वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन (World Class Railway Station) का काम तय समय सीमा में पूरा होगा। अप्रैल 2024 तक निर्माण से जुड़े तमाम कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। इंडियन रेलवे लैंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (आईआरएलडीए) के अधिकारियों का कहना है कि फाउंडेशन से जुड़े तमाम कार्यों को पूरा कर लिया गया है। अब फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। आगे का निर्माण कार्य माड्यूलर कॉन्‍सेप्ट पर किया जा रहा है।

भवन निर्माण से जुड़े तमाम बीम, कालम और पैनल आदि बनकर तैयार हैं। अब उन्हें लाकर प्रोजेक्ट साइट पर एक दूसरे के साथ सिर्फ जोड़ा जाएगा। इसलिए आगे के निर्माण कार्यों में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अभी तक इस तकनीक का उपयोग बड़े-बड़े फ्लाईओवर और पुलों को बनाने में होता था।

यह भी पढ़ें: Punjab News: Sidhu Moosewala की हत्‍या की जांच में नाकाम रही AAP, प्रताप सिंह बाजवा ने मान सरकार पर लगाया आरोप

इसका उपयोग पहली बार किसी रेलवे स्टेशन को बनाने में किया जा रहा है। हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि यह पूरा प्रोजेक्ट तय समय पर पूरा होगा। नए ढांचे के निर्माण में सुविधा, स्वास्थ्य और स्वच्छता, ऊर्जा-दक्षता, जल-दक्षता, स्मार्ट और हरित पहल, नवाचार और विकास पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

तीन मंजिला ढांचे का यह होगा स्वरूप

ग्राउंड फ्लोर

-30 टिकट काउंटर (15 चंडीगढ़ और 15 पंचकूला)

-एग्जीक्यूटिव लाउंज (1 चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)

-सुरक्षा/सीसीटीवी/निगरानी कक्ष (1 चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)

फर्स्ट फ्लोर (मेजेनाइन फर्श)

-बुक स्टाल (1 चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)

-एक स्टेशन, एक उत्पाद (1 चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)

-रिटेल शाप (1 चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)

-रेलवे कार्यालय (1 चंडीगढ़ और 1 पंचकूला)

-चंडीगढ़ की तरफ ऑफिस एरिया, को-वर्किंग स्पेस

-पंचकूला तरफ रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री

सेकेंड फ्लोर

-चंडीगढ़ और पंचकूला की तरफ क्लाक रूम, फूड कोर्ट, खुदरा दुकानें और एक-एक पूछताछ काउंटर।

थर्ड फ्लोर

-पेड वेटिंग लाउंज -चंडीगढ़ और पंचकूला दोनों तरफ 408 वर्गमीटर

-चंडीगढ़ और पंचकूला दोनों तरफ एक-एक फूड कोट।

यह भी पढ़ें: Chandigarh News: 'देश की सुरक्षा सर्वोपरि, सीमा के पास खनन पर निर्णय ले रक्षा मंत्रालय'; HC ने केंद्र सरकार को दिए निर्देश

निर्माण से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें

-वर्ल्ड क्लास रूवरूप देने के लिए होगा 25 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित।

-वर्ष 2053 तक की जरूरतों को पूरा करेगा रेलवे स्टेशन।

-90 हजार यात्री क्षमता के हिसाब से होगा निर्माण कार्य।

-स्टेशन परिसर में मिलेगी 27 लिफ्ट और 11 एस्कलेटर की सुविधा।

-पंचकूला और चंडीगढ़ की तरफ से बनेगा 24515 वर्गमीटर का पार्किंग एरिया।

-ग्रीन बिल्डिंग की प्लेटिनम रेटिंग के आधार पर होगा निर्माण कार्य।