पंजाब में 9 IAS व 8 PCS अफसरों का तबादला, लिस्ट में देखें किसको कहां मिली तैनाती
पंजाब में तत्काल प्रभाव से 9 आइएएस व 8 पीसीएस अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की गई है। राज्य के कई जिलों में एडीसी को बदला गया है। विनय बुबलानी को पंजाब शहरी योजना और विकास प्राधिकरण एसएएस नगर मोहाली में तैनात किया गया है।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 29 Jun 2021 10:28 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव के 9 IAS व 8 PCS अफसरों का तबादला कर दिया है। जिन अफसरों का तबादला किया गया है उनमें से अधिकांश को एडीसी पद पर तैनात किया गया है।
किसका कहां हुआ तबादलाआइएएस
विनय बुबलानी पंजाब शहरी योजना और विकास प्राधिकरण, एसएएस नगर मोहालीकेशव हिंगोनियां विशेष सचिव, राजस्व एवं पुनर्वास
कोमल मित्तल एडीसी (जनरल) एसएएस नगर मोहालीहिमांशु अग्रवाल एडीसी (विकास) एसएएस नगर मोहालीपरमवीर सिंह एडीसी (जनरल) बठिंडासंदीप कुमार एडीसी (शहरी विकास) लुधियानाअमित कुमार पंचाल एडीसी (विकास)
आदित्य डचलवाल एडीसी (जनरल) पठानकोटराजीव कुमार गुप्ता एडिशनल रजिस्ट्रार (एडमिन)पीसीएसराजेश त्रिपाठी एडीसी (जनरल) मालेरकोटला व एजीली (शहरी विकास) मालेरकोटलानीरू कात्याल गुप्त स्थानीय निकाय विभाग, भूमि अधिग्रहण कलेक्टर सुधार जगराओं।
राजदीप सिंह बराड़ एडीसी (जनरल) फरीदकोटबिक्रमजीत सिंह शेरगिल विकास प्राधिकरण, बठिंडा एवं अतिरिक्त आयुक्त। नगर निगम, बठिंडा और अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास)।हरचरण सिंह एडीसी (सामान्य), मोगापरमदीप सिंह एडीसी (शहरी विकास) फरीदकोट एवं अतिरिक्त सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, फरीदकोट।राजदीप कौर एडीसी (सामान्य), श्री मुक्तसर साहिब
हरजोत कौर एसडीएम, बठिंडा, अतिरिक्त सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, बठिंडा और अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण कलेक्टर, बठिंडा विकास प्राधिकरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।