पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले अकाली दल की बड़ी कार्रवाई, सुखबीर सिंह बादल के जीजा पार्टी से निष्कासित
लोकसभा चुनाव से पहले अकाली दल ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने सुखबीर सिंह बादल के जीजा आदेश प्रताप सिंह कैरों (Aadesh Pratap Singh Kairon) को निष्कासित किया। खडूर साहिब हलके से अकाली दल के उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा की शिकायत के बाद ये फैसला लिया गया। पार्टी के जनरल सचिव बलविंदर सिंह भूंदड़ ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद इस निर्णय पर मुहर लगाई है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शिरोमणी अकाली दल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए सुखबीर सिंह बादल के जीजा आदेश प्रताप सिंह कैरों को निष्कासित किया है।
खडूर साहिब हलके से अकाली दल के उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा की शिकायत के बाद ये फैसला लिया गया। पार्टी के जनरल सचिव बलविंदर सिंह भूंदड़ ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद इस निर्णय पर मुहर लगाई है।
खबर अपडेट की जा रही है...
यह भी पढ़ें: Punjab News: 'नेहरू-गांधी परिवार ने पंजाबियत को पहुंचाई चोट...', अमृतसर में पीयूष गोयल का कांग्रेस पर वार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।