Move to Jagran APP

Punjab News: सुनार बिरादरी के खिलाफ बोलकर बुरे फंसे AAP प्रत्याशी, आरओ ने लालजीत भुल्लर को भेजी रिपोर्ट

Punjab News सुनार बिरादरी के खिलाफ बोलकर आप प्रत्‍याशी बुरी तरह फंस गए हैं। आरओ ने लालजीत भुल्‍लर को रिपोर्ट भेजी है। जानकारी के अनुसार आरओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आप प्रत्याशी ने न सिर्फ व्यक्तिगत टिप्पणी की बल्कि एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। हरियाणा के नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी आरोप लगाया।

By Kailash Nath Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 19 Apr 2024 04:05 PM (IST)
Hero Image
सुनार बिरादरी के खिलाफ बोलकर फंसे आप प्रत्याशी (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। खडूर साहिब से आप के लोकसभा प्रत्याशी लालजीत भुल्लर की परेशानी बढ़ने जा रही है। एक रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर गिल पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने व सुनार बिरादरी के खिलाफ अपमानजनक शब्दावली का प्रयोग करने की शिकायत में तरनतारन के रिटर्निंग आफिसर (डीसी) संदीप कुमार ने अपनी रिपोर्ट पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंप दी है।

आपत्तिजनक शब्‍दों का भी किया प्रयोग

जानकारी के अनुसार आरओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आप प्रत्याशी ने न सिर्फ व्यक्तिगत टिप्पणी की बल्कि एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि आरओ की रिपोर्ट उन्हें मिल चुकी है और उन्होंने यह रिपोर्ट आयोग को भेज दी है।

आयोग लेगा फैसला

आगे का फैसला आयोग को लेना है। बता दें कि बैसाखी वाले तरनतारन में लालजीत भुल्लर ने एक चुनावी रैली के दौरान पट्टी से कांग्रेस के विधायक रहे हरमिंदर गिल और स्वर्णकार बिरादरी के बारे में अपशब्द बोले थे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, SSP बोले- शरारती तत्‍वों पर कड़ी नजर

इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की गई थी। जिस पर पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी थी। भुल्लर के इस बयान का पूरे पंजाब के स्वर्णकार बिरादरी ने निंदा की थी।

हेमा मालिनी पर भी अपमानजनक शब्‍दावली का किया था प्रयोग

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हरियाणा के नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी भाजपा की सांसद हेमा मालिनी को लेकर अपमानजनक शब्दावली का प्रयोग किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने सुरजेवाला को 48 घंटे तक चुनाव प्रचार, मीडिया में आने आदि पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें: Punjab News: 'भ्रष्टाचार व माफिया में पूरी तरह से लिप्त है मान सरकार', AAP पर जमकर बरसे खेहरा; BJP को भी लिया आड़े हाथ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।