'गंभीर मुद्दे पर नौटंकी कर रही है AAP, अच्छा होता उनके मंत्री...', धान की धीमी लिफ्टिंग पर रवनीत बिट्टू का हमला
पंजाब में धान की धीमी लिफ्टिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आप नेताओं ने आज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की पगड़ी उतर गई और उन्हें हल्की चोट भी लगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह इतने गंभीर मुद्दे पर केवल नौटंकी कर रही है। बिट्टू ने कहा कि अच्छा होता कैबिनेट मंत्री बीजेपी दफ्तर घेरने की कोशिश करने की बजाय मंडियों में जाते और धान की खरीद व लिफ्टिंग के काम को गति दिलवाते। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार कुछ नहीं कर सकती तो वह छोड़ दे केंद्र सरकार के ऊपर, केंद्र अपने आप इसको देख लेगा।
यहां जारी एक बयान में बिट्टू ने कहा कि आम आदमी पार्टी को गोदाम में रखे चावल से क्या लेना देना। सरकार को धान खरीद कर उसे शेलर तक लेकर जाना है। आम आदमी पार्टी ने राजनीति की मियाद को बिल्कुल गिरा दिया है। उन्होंने सवाल किया कि आज तक मुख्यमंत्री भगवंत मान किसी भी मंडी में क्यों नहीं गए। जबकि उनके मंत्री मंडियों में जाने की बजाय भाजपा का कार्यालय घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
आप के मंत्रियों पर पुलिस ने चलाया वाटर कैनन
पंजाब के गोदाम में चावल की धीमी लिफ्टिंग होने के कारण आम आदमी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों व कार्यकर्ताओं ने आज सेक्टर 37 चंडीगढ़ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।आप नेता भाजपा के कार्यालय को घेरना चाहते थे लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की पगड़ी उतर गई व उन्हें हल्की चोट भी लगी। जिसकी वजह से वह सड़क पर ही बैठ गए और थोड़ी देर तक अचेत अवस्था में रहे।बाद में पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, तरुणजीत सिंह सौंध, हरजोत बैंस आदि कैबिनेट मंत्रियों को हिरासत में ले लिया।
आप ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि धान की धीमी लिफ्टिंग को लेकर के आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर पिछले कई दिनों से चल रहा है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा गोदाम से चावल नहीं उठाए जाने के कारण नए आ रहे धन को रखने के लिए जगह नहीं है। जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी धान खरीद के इंतजाम नहीं कर पाई।
धान की खरीद और लिफ्टिंग की जिम्मेदारी सत्ताधारी पार्टी की होती है। आम आदमी पार्टी मैं चावल की लिफ्टिंग धीमी होने को लेकर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के घेराव की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर आप नेताओं को भाजपा दफ्तर से पहले ही घेर लिया। कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने बैरीगेट्स को तोड़ने की कोशिश की।मंत्रियों के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रदर्शन के बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाया। पानी की बौछार के बीच कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस की न सिर्फ पगड़ी उतर गई। बल्कि उन्हें हल्की चोट भी आई। जिसके कारण हुआ थोड़े समय के लिए ऐसा असहज हो गए। पुलिस ने बाद में कैबिनेट मंत्रियों समेत आप नेताओं को हिरासत में ले लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।