चंडीगढ़ मेयर चुनाव के खिलाफ चंडीगढ़ में AAP का अनशन, पार्षदों और पुलिस में हुई झड़प; बसों में भरकर थाने ले गई पुलिस
चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayour Election 2024) में धांधली के आरोप में दूसरे दिन भी आप नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। पार्टी के नेता नगर निगम ऑफिस के बाहर सोमवार को भी अनशन करने के लिए पहुंची थी। इस बीच पुलिस से धक्का मुक्की में सभी पार्षदों को जबरदस्ती बसों में भरकर सेक्टर 39 पुलिस थाने भेज दिया गया है।
बलवान करिवाल, चंडीगढ़। AAP Hunger Strike in Chandigarh: चंडीगढ़ मेयर चुनाव (Chandigarh Mayour Election 2024) में धांधली के आरोप में आम आदमी पार्टी ने नगर निगम कार्यालय के बाहर अनशन शुरू कर दिया है।
आज दूसरे दिन भी आप नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। पार्टी के नेता नगर निगम ऑफिस के बाहर सोमवार को भी अनशन करने के लिए पहुंची थी।
आप पार्षदों की पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
विरोध के बीच आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम ऑफिस में दाखिल होने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि उनके काम रूके हुए हैं।इन्हीं कामों के लिए वह नगर निगम ऑफिस जाना चाहते थे, लेकिन कोई भी उन्हें अंदर दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है। इस बीच पुलिस से धक्का मुक्की में सभी पार्षदों को जबरदस्ती बसों में भरकर सेक्टर 39 पुलिस थाने भेज दिया गया है।
अनशन पर बैठे पार्षदों को पुलिस ने हटाया
रविवार को भी पुलिस पार्षदों को सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन लेकर गई थी। आप सह प्रभारी डॉक्टर एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में यह अनशन और प्रदर्शन आप ने किया था।
अब नगर निगम के बाहर अनशन पर बैठे पार्षदों को भी पुलिस ने हटा दिया है और सभी को बसों में सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन ले गए हैं। नेता डॉ एसएस अहलूवालिया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने पीठासीन अधिकारी के जारी वोटो की चोरी करवाई है।यह भी पढ़ें- पंजाब के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, हरमनप्रीत कौर समेत 7 को मिला DSP का पद तो 4 बने PCS; CM मान ने सौंपा नियुक्ति पत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।