Punjab Politics: 'AAP ने पंजाब को लूटा और दिवालिया बना दिया...', हरसिमरत कौर बादल ने मान सरकार पर साधा निशाना
Punjab Politics शिअद की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मान सरकार को आड़े हाथों लिया है। हरसिमरत ने कहा कि आप सरकार पूरे पंजाब को लूट चुकी है। साथ ही राज्य को दिवालिया भी बना दिया है। हरसिमरत बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की भारी उधारी के बावजूद गरीबों और महिलाओं को किस तरह की परेशानी हो रही है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने न केवल राज्य के खजाने को लूटा है, बल्कि दो साल के भीतर 70 हजार करोड़ रुपये का अभूतपूर्व कर्जा लेकर पंजाब को दिवालिया भी बना दिया है।
लोक सभा में बोलते हुए बठिंडा सांसद ने कहा, 'पंजाब का कर्ज बढ़कर 3.4 करोड़ रुपये हो गया है, जो देश में सबसे ज्यादा है और इसकी जीडीपी का 48 फीसदी है।' उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के पांच सालों में बड़े पैमाने पर लिप्त होने के अलावा एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया था जबकि वहीं आप पार्टी की सरकार ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है।
विकास के नाम पर नहीं है कुछ- हरसिमरत कौर
कौर ने कहा कि इस सरकार ने दो सालों में 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया, लेकिन बुनियादी ढ़ांचे के विकास के नाम पर दिखाने के नाम पर उसके पास कुछ भी नहीं है और प्रचार स्टंट के साथ साथ अन्य राज्यों में आप पार्टी के चुनाव प्रचार में हजारों करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए हैं। बादल ने कहा कि कुछ अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई विशेष उत्पाद शुल्क पालिसी के कारण पंजाब के खजाने को सैंकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।यह भी पढ़ें: Bill Lao Inam Pao Scheme के तहत आए 533 गलत बिल, पंजाब के वित्तमंत्री चीमा ने लगाया तीन करोड़ का जुर्माना
पंजाब उत्पाद शुल्क पॉलिसी दिल्ली की उत्पाद शुल्क पॉलिसी के समान- पूर्व केंद्रीय मंत्री
हरसिमरत ने कहा कि पंजाब की उत्पाद शुल्क पॉलिसी दिल्ली की उत्पाद शुल्क पॉलिसी के समान है, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है, जिसमें कई गिरफ्तारियां हुई हैं , इसकी जांच अभी तक केंद्रीय एजेंसियों द्वारा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि मैंने इस पॉलिसी की केंद्रीय जांच एजेंसयों से जांच कराने का अनुरोध किया है और संसद में इस संबंध में आश्वासन दिए जाने के बावजूद कुछ भी नही किया गया है।यह भी पढ़ें: Punjab Politics: भाजपा और शिअद का गठबंधन तय, पीएम मोदी से मिलेंगे सुखबीर बादल; 16 तक हो सकती है ये अहम घोषणा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।