डेंगू की चपेट में आए सांसद गुरमीत मीत हेयर, प्लेटलेट्स कम होने के चलते बिगड़ी हालत, निजी अस्पताल में भर्ती
पंजाब में डेंगू का प्रकोप जारी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। उन्हें फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भर्ती कराया गया है। सांसद ने अपने समर्थकों से बरनाला उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल का समर्थन करने की अपील की है। पठानकोट में दो दिनों में डेंगू के 10 नए मामले सामने आए हैं।
जागरण संवाददाता, बरनाला। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर विगत एक सप्ताह से डेंगू के कारण बीमार चल रहे हैं। लेकिन प्लेटलेट्स कम होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भर्ती करवाया गया है। सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने एक्स पर लिख कर इसकी जानकारी सांझा की है।
उन्होंने हलके के लोगों से विधानसभा हलका बरनाला के उपचुनाव में चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल का समर्थन करने की अपील की है । उन्होंने लिखा कि जब वे ठीक हो जाएंगे तो चुनाव मैदान में वापसी करेंगे।
लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज
अक्टूबर में दिन और रात के मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते पठानकोट में दो दिनों में डेंगू के 10 मरीज मिले हैं। शनिवार को तीन मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज ढांगू पीर, घरोटा और लमीनी के रहने वाले है। सेहत अधिकारियों के मुताबिक यह मरीज कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।यह मरीज पहले अपने आसपास एरिया में ट्रीटमेंट करवाते रहे। इन मरीजों ने बुखार न उतरने पर सिविल अस्पताल में आकर टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। फिलहाल सेहत विभाग ने मरीजों का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है। जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 99 पहुंच गया है। इनमें 13 मरीज एक्टिव चल रहे हैं।
वहीं, सिविल अस्पताल में डेंगू वार्ड भी फुल हो गया है। इसमें आठ मरीज भर्ती चल रहे है। डेंगू वार्ड में पाजिटिव व संदिग्ध (प्लेटलेटस कम) होने और बुखार होने पर मरीज भर्ती होकर अपना ट्रीटमेंट करवा रहे है। सेहत अधिकारियों का कहना है कि इलाज करवा रहे सभी मरीजों की हालत ठीक है।
जरूरत पड़ने पर अगर पाजिटिव मरीज बढ़ते है तो डेंगू वार्ड के अलावा दूसरा बड़े वार्ड में मरीज भर्ती किए जाएंगे। फिलहाल जिले में इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले डेंगू का प्रकोप कम है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।