CM Maan: केजरीवाल के बाद अब सीएम मान करेंगे विपश्यना में साधना, BJP ने ED की जांच का जिक्र करते हुए ली चुटकी
CM Bhagwant Maan in Vipassana सीएम केजरीवाल के बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विपश्यना के लिए रवाना होंगे। सुनील जाखड़ ने इस मामले में सवाल खड़े किए हैं और कहा कि क्या इसका मतलब यह है कि अरविंद केजरीवाल का होशियारपुर में प्रवास विपश्यना साधना के लिए नहीं बल्कि केंद्रीय एजेंसियों से सुरक्षित आश्रय पाने के लिए था
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। CM Bhagwant Maan in Vipassana: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो पिछले सप्ताह ही होशियारपुर के निकटवर्ती गांव आनंदगढ़ से विपश्यना करके लौटे थे तो वहीं अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विपश्यना के लिए रवाना होंगे। ऐसे में विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। सुनील जाखड़ ने उनके विपश्यना जाने पर सवाल खड़े किए हैं।
विशाखापट्टनम रवाना हुए सीएम मान
जानकारी के मुताबिक, आज मुख्मयंत्री भगवंत मान विपश्यना के लिए आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम रवाना हो गए हैं। वह वहां पर चार दिन रहेंगे और शनिवार शाम को दिल्ली लौटेंगे।उसके अलगे ही दिन वह गुजरात के लिए रवाना हो जाएंगे और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की रैलियों में शामिल होंगे।
According to a media report, Chief Minister Sh. Bhagwant Mann ji is going to Andhra Pradesh for meditating for four days.
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) January 3, 2024
This seems very strange.
In doing so is he trying to prove that Punjab’s Hoshiarpur meditation centre is not good enough ?
Is it to expose Sh Kejriwal…
जाखड़ ने सीएम मान के विपश्यना जाने पर उठाए सवाल
उधर, मुख्यमंत्री के विपश्यना के लिए विशाखापट्टनम रवाना होने को लेकर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने चुटकी ली है।उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान चार दिनों के लिए आंध्र प्रदेश में ध्यान करने जा रहे हैं। यह चौंकाने वाला लगता है। ऐसा करके क्या वे यह साबित करना चाह रहे हैं कि पंजाब का होशियारपुर मेडिटेशन सेंटर अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में पुलिस का ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन, 917 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर की पूछताछ; 24 हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।