Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आज से ट्रांसपोर्ट चौक पर मिलेगी स्वच्छ हवा

वाहनों से निकलने वाली जहरीली गैसों से घिरे रहने वाले ट्रांसपोर्ट चौक पर मंगलवार से स्वच्छ हवा मिलेगी।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 07:18 AM (IST)
Hero Image
आज से ट्रांसपोर्ट चौक पर मिलेगी स्वच्छ हवा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

वाहनों से निकलने वाली जहरीली गैसों से घिरे रहने वाले ट्रांसपोर्ट चौक पर मंगलवार से स्वच्छ हवा मिलेगी। इस चौक पर रिकॉर्ड समय में लगाए गए एयर प्यूरीफिकेशन टावर की मंगलवार से शुरुआत हो रही है। एडवाइजर धर्म पाल इस टावर का उद्घाटन करेंगे। फरवरी में एयर प्यूरीफिकेशन टावर का काम पायस कंपनी ने शुरू किया था। सात महीने में यह ऑपरेशन मोड में आ गया है। यह देश का पहला सबसे ऊंचा फिल्टर लेस एयर प्यूरीफिकेशन टावर है। इसकी ऊंचाई 25 मीटर है। इसमें फिल्टर नहीं होने से बार-बार उन्हें साफ करने की जरूरत नहीं रहती। जो इसकी सबसे बड़ी खासियत भी है। फैन की मदद से यह पीएम 2.5, पीएम 10 जैसे और प्रदूषण के कणों को साफ करता है। 68 से 74 फीसद प्रदूषण हो रहा कम

इस टावर में जो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है उसके चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। 18 घंटे में यह टावर 3.88 करोड़ क्यूबिक फिट हवा साफ करता है। यह जो हवा इनटेक करता है उसमें प्रदूषण की मात्रा को 68 से 74 फीसद तक कम कर वापस वातावरण में छोड़ता है। यही प्रक्रिया बार-बार चलती है। इससे प्रदूषण तो घट ही रहा है साथ ही मौसम भी ठंडा हो रहा है। ट्रायल में सामने आया है कि जो हवा यह अंदर खींच रहा है और फिर उसे साफ कर वापस छोड़ रहा है उसके तापमान में 7 से 10 डिग्री का अंतर है। जो हवा वापस बाहर छोड़ रहा है उसके तापमान में सीधे इतने अंकों की गिरावट आ रही है। टावर पर लगी डिजिटल डिस्प्ले पर इनटेक और बाहर निकलने वाली हवा की रियल टाइम डाटा भी डिस्प्ले किया जा रहा है। इससे किस केटेगरी का प्रदूषण कितना कम हो रहा है यह भी दर्शाता है। इन जगहों की हवा भी होगी साफ

अगले टावर के लिए ट्रिब्यून चौक, सेक्टर-17 प्लाजा, प्रेस चौक, हाउसिग बोर्ड चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, जेडब्ल्यू मेरियट चौक सहित अन्य लोकेशन शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि एक बार दोबारा सर्वे कर लिया जाएगा जो लोकेशन ऐसी लगेंगी उन्हें शामिल कर लिया जाएगा। यह सभी ऐसी लोकेशन हैं जहां वाहनों और लोगों की आवाजाही सबसे अधिक रहती है। इसलिए प्रदूषण का स्तर भी अधिक होता है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर