Move to Jagran APP

चंडीगढ़ में आज से होगा आल इंडिया यूटी एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज Football कप का आगाज, 25 टीमें लेंगी हिस्सा

चंडीगढ़ में दो साल बाद आल इंडिया यूटी एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज फुटबाल कप आज से शुरू होगा। राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 29 नवंबर तक होगा। इस दौरान 25 टीमें शामिल होंगी। वहीं जीतने वाली टीमों को इनाम से नवाजा जाएगा।

By Vikas SharmaEdited By: DeepikaUpdated: Mon, 21 Nov 2022 12:28 PM (IST)
Hero Image
29 नवंबर तक चलेगा टूर्नामेंट। (सांकेतिक तस्वीर)
विकास शर्मा, चंडीगढ़। कोविड-19 की वजह से पिछले दो वर्ष से स्थगित हो रहा आल इंडिया यूटी एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज फुटबाल कप आज से शुरू हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर इस टूर्नामेंट का पहला मैच स्पोर्ट्स कांप्लेक्स 46 में दोपहर दो बजे खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 29 नवंबर तक चलेगा।

वेन्यू लिस्ट में शामिल नहीं होगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स-7

टूर्नामेंट में अंडर-17 आयुवर्ग की कुल 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की तरफ से आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स- 46 और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स - 42 में हो रहा है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स-7 में इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले नहीं होंगे। दरअसल, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो सकता है। इसीलिए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स-7 को इस बार वेन्यू लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।

विजेता टीम को मिलेगा दो लाख रुपये का कैश प्राइज

इस बार आल इंडिया यूटी एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज फुटबाल कप में विजेता टीम को दो लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा। वहीं प्रतियोगिता में उपविजेता रहने वाली टीम को एक लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 75 हजार रुपये इनाम मिलेगा। खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले आयु निर्धारण परीक्षण से गुजरना पड़ा। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की आयु संबंधी जांच के लिए यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने एक कमेटी बनाई है।

वही खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिनका पंजीकरण आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन (एआइएफएफ) के सेंट्रल रजिस्ट्रेशन सिस्टम(सीआरएस) में हुआ है। गौरतलब है कि आल इंडिया यूटी एडमिनिस्ट्रेटर चैलेंज फुटबाल कप देश का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। इसमें देश के चुनिंदा और शीर्ष फुटबाल क्लब हिस्सा लेते हैं। शुरूआत में यह टूर्नामेंट अंडर -14 आयुवर्ग का था, लेकिन बाद में इसे अंडर -17 कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ में हरियाणा की विधानसभा के लिए जमीन की अदला-बदली के प्रस्ताव पर पंजाब में गरमाई राजनीति

यह भी पढ़ेंः- Chandigarh Crime: पिस्टल लेकर वारदात की मंशा से घूमता युवक गिरफ्तार, सेक्टर-36 थाना पुलिस ने दबोचा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।