Move to Jagran APP

सिद्धू मूसेवाला के पिता के आरोपों के बीच मान सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य सचिव को दिया 'कारण बताओ नोटिस', जानें पूरा मामला

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता के आरोपों के बीच मान सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अजॉय शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया है। पंजाब सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य सचिव से दो सप्ताह के भीतर जवाब भी मांगा है। वहीं मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर आरोप भी लगाए। उन्‍होंने कहा कि उनके परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

By Inderpreet Singh Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 21 Mar 2024 02:54 PM (IST)
Hero Image
पंजाब सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य सचिव को भेजा कारण बताओ नोटिस (फाइल फोटो)
इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अजॉय शर्मा (Ajoy Sharma) फिर संकट में हैं। पंजाब सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके दो सप्ताह में जवाब मांगा है।

अजॉय शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उनसे बलकौर सिंह और चरण कौर के घर पर आईवीएफ की तकनीक के जरिए जो बच्चा हुआ था, उस पर मांगी गई रिपोर्ट पर अपने तौर पर ही विभागीय अधिकारियों से विवरण मांग लिया। इस संबंधी उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के नोटिस में यह बात नहीं लाई कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसा पत्र आया है।

बलकौर सिंह ने मुख्‍यमंत्री पर लगाए आरोप

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी का अभी इलाज भी पूरा नहीं हुआ है और सरकार ने उन्हें परेशान करने के लिए इस तरह की रिपोर्टें मांगनी शुरू कर दी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी चुनौती दी थी कि अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि उन्होंने कोई गलत काम किया है तो वह उन पर केस दर्ज करें, वह इसका सामना करेंगे।

इंटरनेट पर वीडियो डालकर मान को कटघरे में किया खड़ा

इंटरनेट मीडिया पर डाले गए बलकौर सिंह के इस वीडियो ने सरकार की काफी फजीहत करवाई। बाद में पता चला है कि यह रिपोर्ट पंजाब सरकार ने नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने मंगवाई थी और उनके पत्र पर ही स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अजॉय शर्मा ने तौर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों से संबंधित अस्पताल से इस पर रिपोर्ट लेने को कहा। अस्पताल वालों ने यह बात बलकौर सिंह को बता दी जिसके चलते उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो डालकर इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को कटघरे में खड़ा कर लिया।

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के घर गूंजी किलकारी, मां ने बेटे को दिया जन्म; पहली तस्वीर आई सामने

इस फजीहत के चलते पंजाब सरकार ने अजॉय शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा है कि क्यों उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। नोटिस में कहा गया है कि 14 मार्च को आपसे केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के आईवीएफ इलाज के जरिए बच्चा होने संबंधी रिपोर्ट मांगी थी।

दो सप्‍ताह में देना होगा नोटिस का जवाब

रूल्स ऑफ बिजनेस 1992 के अनुसार आपको इस गंभीर मामले पर कोई भी कार्रवाई करने से पहले अपने मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नोटिस में लाना चाहिए था। लेकिन आपने दोनों से कोई भी चर्चा किए बगैर और आदेश लिए बगैर ही कार्यवाही शुरू कर दी। यह आपकी ओर से गंभीर लापरवाही बरती गई है। इसलिए ऑल इंडिया आईएएस सर्विस रूल्स (अनुशासन व अपील 1969) के अनुसार आप पर कार्रवाई क्यों न की जाए। अजॉय शर्मा को नोटिस का जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।

सिदधू मूसेवाला की मां ने आईवीएफ से बच्‍चे को दिया जन्‍म

याद रहे कि चरण कौर(सिदधू मूसेवाला की मां) ने विदेश में आईवीएफ के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया है। यह जानकारी चरण बलकौर सिंह ने खुद अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी। चूंकि नियमों के मुताबिक भारत में 50 साल के ऊपर वाली महिला को ऐसा करने की इजाजत नहीं है इसलिए केंद्र सरकार ने यह रिपोर्ट मांगी थी।

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के पिता से मिले मानसा SSP नानक सिंह, बठिंडा के अस्पताल में बंद कमरे में की बातचीत; बताया निजी मुलाकात

भारत में आईवीएफ के जरिए संतान पैदा करने की आयु 21 से 50 साल के भीतर होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को पहले भी विज्ञापन जारी न करने के लेकर विभाग से हटा दिया था और उन्हें चार महीने तक पोस्टिंग नहीं दी गई थी। अब एक बार फिर से वह संकट में आ गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।