सिद्धू मूसेवाला के पिता के आरोपों के बीच मान सरकार ने स्वास्थ्य सचिव को दिया 'कारण बताओ नोटिस', जानें पूरा मामला
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता के आरोपों के बीच मान सरकार ने स्वास्थ्य सचिव अजॉय शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया है। पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सचिव से दो सप्ताह के भीतर जवाब भी मांगा है। वहीं मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अजॉय शर्मा (Ajoy Sharma) फिर संकट में हैं। पंजाब सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके दो सप्ताह में जवाब मांगा है।
अजॉय शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उनसे बलकौर सिंह और चरण कौर के घर पर आईवीएफ की तकनीक के जरिए जो बच्चा हुआ था, उस पर मांगी गई रिपोर्ट पर अपने तौर पर ही विभागीय अधिकारियों से विवरण मांग लिया। इस संबंधी उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के नोटिस में यह बात नहीं लाई कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसा पत्र आया है।
बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री पर लगाए आरोप
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी का अभी इलाज भी पूरा नहीं हुआ है और सरकार ने उन्हें परेशान करने के लिए इस तरह की रिपोर्टें मांगनी शुरू कर दी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी चुनौती दी थी कि अगर मुख्यमंत्री को लगता है कि उन्होंने कोई गलत काम किया है तो वह उन पर केस दर्ज करें, वह इसका सामना करेंगे।इंटरनेट पर वीडियो डालकर मान को कटघरे में किया खड़ा
इंटरनेट मीडिया पर डाले गए बलकौर सिंह के इस वीडियो ने सरकार की काफी फजीहत करवाई। बाद में पता चला है कि यह रिपोर्ट पंजाब सरकार ने नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने मंगवाई थी और उनके पत्र पर ही स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अजॉय शर्मा ने तौर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों से संबंधित अस्पताल से इस पर रिपोर्ट लेने को कहा। अस्पताल वालों ने यह बात बलकौर सिंह को बता दी जिसके चलते उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो डालकर इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को कटघरे में खड़ा कर लिया।
यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के घर गूंजी किलकारी, मां ने बेटे को दिया जन्म; पहली तस्वीर आई सामने
इस फजीहत के चलते पंजाब सरकार ने अजॉय शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा है कि क्यों उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। नोटिस में कहा गया है कि 14 मार्च को आपसे केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के आईवीएफ इलाज के जरिए बच्चा होने संबंधी रिपोर्ट मांगी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।