'अमृतपाल और उसके साथी CM मान की जान के लिए खतरा', पंजाब पुलिस ने हाई कोर्ट में दी जानकारी
पंजाब पुलिस ने हाई कोर्ट में दायर एक हलफनामे में जानकारी दी है कि अमृतपाल और उसके साथी मुख्यमंत्री भगवंत मान की जान के लिए खतरा हैं। पुलिस ने अमृतपाल के कुछ वीडियो क्लिप का हवाला दिया है। अमृतपाल वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि मान इस तरह से काम कर रहे हैं कि उनका भी वही हश्र हो बेअंत सिंह का हुआ था।
दयानंद शर्मा , चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत हिरासत में लिए गए कट्टरपंथी अमृतपाल और उसके साथी न केवल राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा हैं, बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान की जान के लिए भी खतरा हैं।
अपने दावे के समर्थन में राज्य पुलिस ने अमृतपाल के कुछ वीडियो क्लिप का हवाला दिया है, जिसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पंजाब के मुख्यमंत्री इस तरह से काम कर रहे हैं कि उनका भी वही हश्र हो, जो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह का हुआ था, जिसकी हत्या मानव बम से की गई थी।
एसएसपी के हलफनामे के माध्यम से किया दावा
राज्य पुलिस ने यह दावा अमृतसर के एसएसपी (ग्रामीण) चरणजीत सिंह के माध्यम से दायर हलफनामे के माध्यम से किया है, जो अमृतपाल सिंह के सहयोगियों द्वारा एनएसए के तहत उनकी ताजा हिरासत के आदेश को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं के जवाब में किया गया है।एसएसपी द्वारा दायर किए गए हलफनामे के अनुसार, फरवरी 2023 में अजनाला पुलिस स्टेशन की घटना के बाद, अमृतपाल का पुलिस स्टेशन अजनाला के ठीक बाहर वीडियो टेप किया था, जिसमें वह यह आरोप लगा रहा था कि पंजाब के सीएम इस तरह से काम कर रहे हैं कि यह सुनिश्चित हो कि उनका वही हश्र हो जो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह का हुआ था, जिनकी मानव बम से हत्या कर दी गई थी।
वीडियो में अमृतपाल ने सीएम मान के लिए कही ये बात
एसएसपी के अनुसार, उक्त वीडियो क्लिप में अमृतपाल को यह कहते हुए देखा और सुना जा सकता है, "हमने सीएम मान को सीएम बेअंत सिंह के रास्ते पर न चलने की चेतावनी दी थी। सीएम मान अभी भी बेअंत सिंह द्वारा पहले अपनाए गए रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। दिलावर ने मानव बम के रूप में काम किया और सीएम बेअंत सिंह को उड़ा दिया। सीएम मान ने यह सुनिश्चित किया है कि आज इस भीड़ में से कई दिलावर पैदा हुए हैं।"अमृतपाल ने की थी भड़काऊ बातें
राज्य पुलिस के अनुसार, याचिकाकर्ता की मौजूदगी में अमृतपाल सिंह द्वारा की गई उपरोक्त भड़काऊ बातें पंजाब राज्य के युवाओं को गुमराह करने की प्रवृत्ति रखती थीं, जिसमें दिलावर सिंह जैसे मानव बम के रूप में कार्य करना और राज्य के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित मुख्यमंत्री की हत्या करना वीरतापूर्ण कार्य था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।