Amritpal Singh Live: अमृतपाल के ISI के साथ जुड़े होने के मिले साक्ष्य, पांच लोगों पर लगा NSA
Amritpal Singh Latest News अमृतपाल के नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की खबर के चलते पंजाब के कई जिलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं पंजाब पुलिस द्वारा लगाई गई इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 20 Mar 2023 04:03 PM (IST)
चंडीगढ़, जेएनएन। Amritpal Singh Latest News पंजाब में खालिस्तान आंदोलन को हवा दे रहा ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने मेगा अभियान छेड़ रखा है। इस बीच पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पंजाब में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक मंगलवार दोपहर तक बढ़ा दी है। पंजाब पुलिस के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में एक वकील द्वारा याचिका भी दाखिल की गई है।
एक दिन में दर्ज हुए 3 एफआईआर
अमृतपाल पर पंजाब पुलिस और शिकंजा कसती जा रही है। अमृतपाल के खिलाफ 24 घंटे में तीन एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से आर्म्स एक्ट भी शामिल है। उस पर कुल 7 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उम्मीद है कि अवैध हथियारों के मामले में एनआइ भी जांच के में शामिल हो सकती है।
पांच लोगों पर लगा NSA
पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अमृतपाल के 114 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे 10 हथियार भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सामने आए तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर उसके आईएसआई से जुड़े होने का संदेह है। इसी के साथ उसके विदेशी फंडिंग का भी बहुत गहरा संदेह है। आईजी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच लोगों के खिलाफ एनएसए लगाया गया है।इंटरनेट बंद करने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका
पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद करने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। वकील जगमोहन भट्टी द्वारा दाखिल इस याचिका पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है। याचिका अभी रजिस्ट्री में फाइल होनी है, जिसके बाद ही सुनवाई के लिए विचार होना है।
चाचा और ड्राइवर का सरेंडर
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल (Amritpal Singh Updates) के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है। उसके चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है। जालंधर में देर रात एक गुरुद्वारे के पास चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने सरेंडर किया है। कई दिनों से पुलिस इनकी तलाश में थी।मानव बम बनाने की थी तैयारी
खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह अपनी खुद की फौज तैयार कर चुका था और अब वो मानव बम बनाने की तैयारी में था। सुरक्षा एजेंसी के अनुसार नशामुक्ति केंद्रों और एक गुरुद्वारे में अमृतपाल युवाओं को आत्मघाती हमले के लिए ट्रेनिंग दे रहा था। वो इन युवाओं का ब्रेनवॉश करने का काम कर रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।