आतंकी अर्शदीप डल्ला का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल, साथियों को किया अलर्ट; पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
Gangster-Terrorist Arshdeep Dalla News पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी कार्रवाई से बौखलाए आतंकी-गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। फेसबुक पोस्ट के जरिए उसने अपने साथियों और गुर्गों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। बता दें कि अर्शदीप डल्ला इस समय कनाडा में है। वह मूल रूप से पंजाब के मोगा का रहने वाला है।
By Rohit KumarEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 04:16 PM (IST)
चंडीगढ़, रोहित कुमार। Arsh Dalla Social Media Post राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और पंजाब पुलिस लगातार गैंगस्टरों और आतंकियों पर शिकंजा कस रही है। यही कारण है कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने साथियों और गुर्गों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। इसी कड़ी में गैंगस्टर से आतंकी बने अर्शदीप डल्ला का एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है।
बता दें कि पिछले छह महीने में दस से ज्यादा बदमाशों को एनआईए विदेश से लेकर आई है। डल्ला ने कथित रूप से कहा कि एनआईए मेरे साथियों का पता लगाना चाह रही है इसलिए सतर्क रहें। पोस्ट को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। आईजी मुख्यालय डॉक्टर सुखचैन सिंह ने कहा है कि जो पोस्ट सोशल मीडिया पर आई है उसकी जांच साइबर सेल की ओर से करवाई जाएगी।
पोस्ट में क्या लिखा है?
फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि इस आईडी कोई भी भाई एड न करे। मैं नहीं चाहता कि मेरे किसी भाई का कोई नुकसान हो। जिस किसी मेरे भाई को कोई मेरे से काम हो वो मेरी इसी आईडी पर कनेक्ट कर सकता है। मेरा सिर्फ एक ही अकाउंट फेसबुक पर है। इसके अलावा कोई ओर इंटरनेट मीडिया अकाउंट नहीं है।कौन है अर्शदीप डल्ला?
उल्लेखनीय है कि अर्शदीप डल्ला (Arshdeep Dalla) इस समय कनाडा में है। वह मूल रूप से पंजाब के मोगा (Moga) का रहने वाला है। बीते साल उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। वह सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकी फंडिंग में भी शामिल है। एनआईए की मोहाली अदालत ने डल्ला को पादरी के कत्ल केस के आरोप में भगोड़ा करार कर रखा है।
एनआईए के पास इनपुट भी था कि डल्ला और पीता देश में नए काडर की भर्ती कर रहे हैं। वे खालिस्तान टाइगर फोर्स आतंकी हरजीत निज्जर के इशारे पर काम करते रहे हैं। पंजाब पुलिस की ओर से गैंगस्टरों व आतंकियों के साथियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। बीते रविवार को भी पंजाब पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से आतंकी लखबीर लंडा के साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।