Move to Jagran APP

Punjab: 'इतिहास में केजरीवाल का नाम घोटालों के बेताज बादशाह के रूप में होगा दर्ज ', तरुण चुग ने AAP सुप्रीमो पर साधा निशाना

Punjab Politics भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने आप सुप्रीमो पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का नाम भारतीय राजनीति में घोटालों के बेताज बादशाह के रूप में काले अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ईडी द्वारा बार-बार भेजे जा रहे सम्मन के बावजूद जांच में शामिल नहीं हो रहे है।

By Inderpreet Singh Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 04 Feb 2024 06:53 PM (IST)
Hero Image
तरुण चुग ने AAP सुप्रीमो पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का नाम भारतीय राजनीति में घोटालों के बेताज बादशाह के रूप में काले अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ईडी द्वारा बार-बार भेजे जा रहे सम्मन के बावजूद जांच में शामिल नहीं हो रहे है। जिससे स्पष्ट हैं कि दाल में काला नहीं बल्कि दाल ही काली है।

लैब टेस्‍ट में भी किए गए घोटाले

भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ने दवा से लेकर दारू तक, शिक्षा से लेकर कक्षा तक और मोहल्ला क्लिनिक के लैब टेस्ट तक में जमकर घोटाले किए हैं और जब कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच एजेंसी उन्हें समन भेजती है, तो वह जांच में शामिल होने से बार बार भाग रहे हैं। ऐसा कोई विभाग नहीं, जिसको अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने ठगा नहीं हो।

तरुण चुग ने लगाया आरोप

तरुण चुग ने कहा कि भ्रष्टाचार के बेताज बादशाह अरविंद केजरीवाल के पास प्रदर्शन करने के लिए समय है, मगर प्रवर्तन निदेशालय की जांच में शामिल होने के लिए नहीं। शीशमहल में रहने वाले 'निजाम-ए-केजरीवाल' स्वयं को संवैधानिक प्रक्रियाओं, कानून व्यवस्था और जांच एजेंसियों से ऊपर समझते हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab News: 'मानसा में गुरुद्वारा साहिब पर छापेमारी करना निंदनीय', SAD बोली- AAP बेखौफ होकर कर रही बेअदबी

भाजपा नेता ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर शराब घोटाले के आरोप लगे थे, तब आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई का समर्थन किया था। मगर केजरीवाल स्वयं ईडी के नोटिस को अस्वीकार कर रहें हैं। केजरीवाल किसी गिरगिट से कम नहीं हैं, किसी और पर कार्रवाई हो तो चमत्कार, और खुद पर हो तो कार्यवाही करने वाले सभी गुनहगार की नीति पर चलते है।

जांच से क्‍यो घबरा रहे केजरीवाल- चुग

चुग ने कहा कि आम आदमी पार्टी जवाब दे कि अगर शराब घोटाले में केजरीवाल का हाथ नहीं है, तो वह क्यों जांच में शामिल होने से घबरा रहे हैं? अगर शराब घोटाला हुआ ही नहीं, तो पॉलिसी में बदलाव क्यों किया और नई नीति क्यों लाई गई? अगर घोटाला हुआ ही नहीं तो माननीय अदालत ने आज तक आम आदमी पार्टी के कट्टर ईमानदार नेताओं को राहत क्यों नहीं दी?

यह भी पढ़ें: आप को गले नहीं उतर रही चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार, नेताओं ने चंडीगढ़ में शुरू किया अनशन; नगर निगम कार्यालय के बाहर दे रहे धरना

तरुण चुग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का झूठा आरोप लगाया था, लेकिन अब तक कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। झूठे आरोप लगाना अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी का चरित्र बन गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।