Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने खुद को बताया 'स्वीट' आतंकवादी, कहा- मैं लोगों के लिए काम करता हूं
Punjab Assembly Election 2022 कुमार विश्वास द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद आप प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर विपक्ष हमलावर है। इस बीच केजरीवाल ने एक बयान में कहा कि वह स्वीट आतंकवादी हैं क्योंकि वह लोगों के लिए काम करते हैं।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 18 Feb 2022 02:29 PM (IST)
एएनआइ, चंडीगढ़। Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास द्वारा एक वायरल वीडियो में किए गए दावों पर अपनी टिप्पणी की है। इस वीडियो के बाद केजरीवाल विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। इस बीच, केजरीवाल ने एक बयान जारी कर कहा, ''शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूंगा जो लोगों को तीर्थ के लिए भेजता है, अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है, सड़कें बनवाता है। ऐसा आतंकवादी तो आज तक पैदा ही नहीं हुआ होगा।''
केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह को भी अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था, मैं खुद को भगत सिंह का चेला मानता हूं। 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज 100 साल बाद ये सब मिलकर भगत सिंह के चेले को ये सब भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है। ये हो सकता है क्या? 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है, इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी, ये लोग सो रहे थे क्या।I have been informed by an officer that an FIR will be lodged against me in the NIA (National Investigation Agency) within two days. I welcome all such FIRs: AAP Convener Arvind Kejriwal https://t.co/45e8sG6x30
— ANI (@ANI) February 18, 2022
आप प्रमुख ने कहा कि अबकी बार एक अच्छी पार्टी आई है आम आदमी पार्टी, इससे डरके सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो गए हैं। कांग्रेस, भाजपा, अकाली सब पिछले कुछ दिनों से मिलकर AAP को हराने में लग गए। सब एक ही भाषा बोल रहे हैं, हमें गालियां दे रहे हैं। कहते हैं पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है इन्होंने कुछ काम नहीं किया तो ये पैसा कहां गया? स्कूल नहीं बनाया, अस्पताल नहीं बनाए, कालेज नहीं बनाए, काम नहीं किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।