अमृतसरी दाल व खीर के शौकीन थे अटल बिहारी वाजपेयी, गुरू नगरी से कुछ ऐसा था लगाव, जानें ये दिलचस्प किस्से
Atal Bihari vajpayee Death Anniversary महान कवि बहुमुखी प्रतिभा के धनी और विराट व्यक्तित्व वाले अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवी पुण्यतिथि है। उनका पंजाब से गहरा नाता रहा है। उन्हें पंजाब की अमृतसरी दाल और खीर बेहद पसंद थी। वह साल 1953 में पहली बार फ्रंटियर मेल से अमृतसर पहुंचे थे और 2007 में उन्होंने अमृतसर में आखिरी भाषण दिया था।
By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 02:10 PM (IST)
चंडीगढ़, ऑनलाइन डेस्क। Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: महान कवि, बहुमुखी प्रतिभा के धनी और विराट व्यक्तित्व वाले अटल बिहारी वाजपेयी की आज पांचवी पुण्यतिथि है। देश आज अपने पूर्व प्रधानमंत्री को शत् शत् नमन करता है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 में हुआ था।
पंजाब से रहा है गहरा लगाव
93 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। अटल विहारी वाजपेयी पूरे देश को अपना परिवार मानते थे। वहीं, उनका पंजाब से गहरा लगाव रहा है। यहां के लोगों के सुख-दुख में वह हमेशा भागीदार नजर आए हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी खाने के बेहद ही शौकीन थे। शाकाहार को लेकर जरा भी हठधर्मी या कट्टरपंथी नहीं थे। भारत के विभिन्न शहरों में खाने से लेकर उनका काफी लगाव रहा है।
पंजाब की अमृतसरी दाल और खीर के शौकीन
भोपाल का मुर्ग मुसल्लम हो, भिंड मुरैना की गज्जक और ठग्गू के लड्डू हो या फिर दक्षिण दिल्ली में ग्रेटर कैलाश स्थित उनका प्रिय चीनी रेस्तरां। वह अक्सर वहां जाया करते थे। वहीं, उन्हें पंजाब की अमृतसरी दाल और खीर बेहद पसंद थी। उनका पंजाब के राजनेताओं और वहां के लोगों से घनिष्ठ संबंध रहे हैं।
पहली बार 1953 में अमृतसर पहुंचे थे महान कवि
महान कवि अटल बिहारी वाजपेयी साल 1953 में पहली बार फ्रंटियर मेल से अमृतसर पहुंचे थे। उनका शहर के बड़े कपड़े व्यापारी स्व. लाल रोशन लाल से घनिष्ठ संबंध थे। वह जब-जब पंजाब आया करते थे, तब-तब लाल रोशन लाल के घर में ही रहते थे। लाला जी भी जनसंघ के प्रमुख कार्यकर्ता थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।