Move to Jagran APP

BCCI U-25 Cricket Tournament: चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्टेडियम में तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला

बीसीसीआइ अंडर -25 क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्राईसिटी में आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे। यह मुकाबले चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्टेडियम पीसीए मोहाली और मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीमें आमने-सामने होंगी।

By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Sun, 21 Nov 2021 10:17 AM (IST)
Hero Image
सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। बीसीसीआइ अंडर -25 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCCI U-25 Cricket Tournament) में रविवार को सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीमें आमने-सामने होंगी। इसके अलावा मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में बड़ौदा बनाम उत्तर प्रदेश और पीसीए स्टेडियम मोहाली में छत्तीसगढ़ बनाम पुड्डुचेरी के बीच मैच खेला जाएगा। ऐसे में आज कुल तीन मुकाबले ट्राईसिटी के स्टेडियमों में खेले जाएंगे।

इससे पहले छत्तीसगढ़, बड़ौदा व तमिलनाडु ने अपना पहला मैच जीत लिया है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम को 28 रन सें हराकर 4 अंक हासिल किए। जबकि उत्तर प्रदेश को कोई अंक नहीं मिला। क्रिकेट स्टेडियम-16 में खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। छत्तीसगढ़ की तरफ से गगनदीप सिंह ने तीन चौके व एक छक्के की मदद से 50 रन व एमएसएस हुसैन ने 41 रनों की पारी की बदौलत 47.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 215 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की तरफ से पूर्णांक त्यागी ने 52 रन देकर 4 विकेट तथा कुनाल त्यागी ने 47 रन देकर 2 विकेट झटके। जवाब में उत्तर प्रदेश की पूरी टीम 46.3 ओवर में 187 रन ही बना सकी। जिसमें साहब युवराज सिंह ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली। छत्तीसगढ़ की तरफ से गगनदीप सिंह,एजी रॉय व एनबी ध्रुव ने 2-2 विकेट झटके।

वहीं, बड़ौदा ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम को 10 विकेट से पराजित किया। मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए। जिसमें एपी राठौर ने 45 रन व एच देसाई ने 33 रनों की पारी खेली। बड़ौदा की तरफ से एनए राघव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 5 विकेट झटके। जवाब में बड़ौदा की तरफ से सल्लामी बल्लेबाज एस रावत ने 10 चौके की मदद से नाबाद 78 रन व जेके सिंह ने 9 चौकों की मदद से नाबाद 72 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत मैच जीत लिया।

पीसीए स्टेडियम मोहाली में आयोजित मैच में तमिलनाडु ने पड्डुचेरी को 7 विकेट से हराया। पड्डुचेरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पारस के 68 रन व मनीकदंन के 40 रनों की पारी की बदौलत 49.2 ओवर में 187 रन बनाए। तमिलनाडु की तरफ से मोहनपार्थ एस ने 24 रन देकर 3 विकेट और आर सोनू यादव ने 46 रन देकर 3 विकेट व एच त्रिलोक नाग ने 36 रन देकर 2 विकेट झटके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।