दिन-रात नशे में रहने के आरोपों पर भगवंत मान बोले- 'क्या मेरा कलेजा लोहे का बना है'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक टेलीविजन इन्टरव्यू में शराब के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि पिछले 12 वर्षों से उनके खिलाफ आरोप लगाया गया है कि वह दिन-रात शराब पीते हैं। उन्होंने कहा कि...
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Sun, 18 Jun 2023 08:59 PM (IST)
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक टेलीविजन इन्टरव्यू में शराब के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि पिछले 12 वर्षों से उनके खिलाफ आरोप लगाया गया है कि वह दिन-रात शराब पीते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे एक बात बताओ। क्या कोई व्यक्ति तब तक जीवित रह सकता है जब वह पिछले 12 वर्षों से दिन-रात पी रहा हो, तो क्या अभी तक जिन्दा रहता ? क्या मेरा कलेजा लोहे का बना है? जब उनके (विपक्षी) पास कहने के लिए कुछ नहीं है।"
मेरा Liver क्या लोहे का है जो 10–12 साल से सुबह शाम पी रहा हूं, फिर भी जिंदा हूं?
जितना काम 75 साल में नहीं हुआ, पिछले सवा साल में किया है
88% घरों में मुफ़्त बिजली जाती है Punjab में! इतना कोयला कभी नहीं था जितना आज है।
नीयत होनी चाहिए काम करने की।
—CM @BhagwantMann… pic.twitter.com/u9YcIxgHk4
— AAP (@AamAadmiParty) June 18, 2023
वे कहते हैं कि मैं हमेशा शराब पीता हूं। मैं सुबह 6 बजे उठता हूं और पहली फाइल मांगता हूं। इस तरह मैंने पिछले 1.5 साल में इतना काम पूरा कर लिया है, जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।