Move to Jagran APP

स्वतंत्रता दिवस पर भगवंत मान सरकार की बड़ी पहल, राज्‍य में 76 और मोहल्ला क्लीनिक खोलने का किया ऐलान

CM Bhagwant Mann पंजाब में 76 और आम आदमी क्‍लीनिक खोले जाएंगे। 14 अग‍स्‍त को भगवंत मान इन मौहल्‍ला क्‍लीनिकों का उद्घाटन करेंगे। राज्‍य में अब तक 583 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं। वहीं 76 क्‍लीनिकों को मिलाकर पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक की कुल संख्या 659 हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि 40 सरकारी अस्पताल अपग्रेड होंगे। अबतक 35 लाख से ज्‍यादा लोग इलाज करा चुके हैं।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 12 Aug 2023 02:38 PM (IST)
Hero Image
स्वतंत्रता दिवस पर CM भगवंत मान सरकार की बड़ी पहल, राज्‍य में 76 और मोहल्ला क्लीनिक खोलने का किया ऐलान
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता: स्‍वतंत्रता दिवस की 76वीं सालगिरह पर भगवंत मान सरकार की तरफ से बड़ी पहल शुरू की गई है। पंजाब में 76 और आम आदमी क्‍लीनिक खोले जाएंगे। 14 अग‍स्‍त को भगवंत मान इन मौहल्‍ला क्‍लीनिकों का उद्घाटन करेंगे। राज्‍य में अब तक 583 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं।

पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक की कुल संख्या हुई 659 

वहीं 76 क्‍लीनिकों को मिलाकर पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक की कुल संख्या 659 हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि 40 सरकारी अस्पताल अपग्रेड होंगे। उन्‍होंने आगे कहा कि लोगों को अच्‍छी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा पंजाब सरकार उपलब्‍ध करवा रही है। अबतक 35 लाख से ज्‍यादा लोगों नेआम आदमी क्लिनिक का फायदा उठाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।