'सिर पर गुरु की दस्तार तभी बताया खालिस्तानी आतंकवादी', पंजाबी सिंगर शुभ के समर्थन में बोले बिक्रम सिंह मजीठिया
Punjab Canadian Rapper Shubhneet Singh खालिस्तानी विवादों में घिरे सिंगर शुभ के समर्थन में बिक्रम सिंह मजीठिया भी उतर आए हैं। उन्होंने समर्थन में बोलते हुए कहा कि शुभ के सिर पर गुरु की दस्तार है सिर्फ इसलिए ही उसे खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani Terrorist) बता दिया गया। मैंं पूछना चाहता हूं कि आज तक उसने क्या अपराध किया है और कब कानून के नियमों की धज्जियां उड़ाई है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 27 Sep 2023 04:18 PM (IST)
चंडीगढ़, ऑनलाइन डेस्क। Punjab Canadian Rapper Shubhneet Singh: पंजाब के मशहूर सिंगर शुभ ( Shubhneet Singh) को लेकर चल रहे विवाद में अब शिरोमणी अकाली दल (SGPC) के नेता और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) भी उतर आए हैं। उन्होंने खालिस्तानी समर्थक के विवादों में घिरे सिंगर और कनाडा रेपर शुभ (Candian Rapper Shubh) का समर्थन किया है।
सिंगर शुभ के समर्थन में बोले बिक्रम सिंह मजीठिया
बिक्रम सिंह मजीठिया ने उनके समर्थन में बोलते हुए कहा कि शुभ के सिर पर गुरु की दस्तार है, सिर्फ इसलिए ही उसे खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani Terrorist) बता दिया गया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में मजीठिया शुभ के समर्थन में बोलते हुए नजर आए।
उन्होंने कहा कि 26 साल के सिंगर शुभ को बॉयकाट किया गया। उसके सारे प्रोग्राम रद्द कर दिए गए। उसके सिर पर पग है, इसलिए उसे एक खालिस्तानी आतंकवादी बता दिया गया।
ਡਟ ਕੇ ਨਾਲ ਹਾਂ !
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) September 27, 2023
@Shubhworldwide pic.twitter.com/byp7Ic3Wgz
'सिर पर गुरु की दस्तार है, इसलिए बताया खालिस्तानी आतंकी'
मजीठिया ने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि मुझे आप एक बात दो कि जिसे एक खालिस्तानी आतंकवादी बताया जा रहा है क्या आज तक उसने कोई अपराध किया है, क्या कभी उसने कानून की धज्जियां उड़ाई है। बिक्रम मजीठिया ने कहा कि वो तो बस एक कलाकार है।
उन्होंने कहा कि ये उसकी बदकिस्मती है कि उसे निशाने पर लाया गया। मजीठिया ने सिंगर शु के समर्थन में बोलते हुए कहा कि उस के सिर पर गुरु की दस्तार है। सिर्फ इसलिए ही उसे निशाने पर लिया गया और उसको एक खालिस्तानी आतंकवादी बताया गया।
यह भी पढ़ें- खालिस्तान विवादों में घिरे सिंगर शुभ के समर्थन में उतरे कांग्रेस पंजाब प्रमुख, बोले- युवाओं को न करें बदनाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।