Move to Jagran APP

'इतनी घटिया सोच', सिमरनजीत मान के कंगना पर दिए बयान को लेकर भाजपा ने सुनाई खरी-खरी

भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान ने विवादित टिप्पणी की थी। अब सिमरनजीत के बयान पर भाजपा ने नाराजगी जताते हुए उनपर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा ने कहा इस तरह के बयान से मान की महिलाओं के प्रति घटिया सोच साफ जाहिर होती है।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 31 Aug 2024 12:55 PM (IST)
Hero Image
सिमरनजीत मान के कंगना पर दिए बयान को लेकर भाजपा ने जताई नाराजगी (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भाजपा सांसद कंगना रनौत के बारे में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर पंजाब भाजपा ने गहरी नाराजगी जताई है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा ने कहा कि इस तरह के बयान से मान की महिलाओं के प्रति घटिया सोच साफ जाहिर होती है। उन्हें इससे बाज आना चाहिए।

बाजवा ने कहा कि सिमरनजीत सिंह खुद सांसद रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें एक सांसद के प्रति इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी से गुरेज करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों के प्रति इस तरह की टिप्पणियों को भाजपा सहन नहीं करेगी।

सिमरनजीत ने दिया था विवादित बयान

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर एक बयान दिया था। कंगना के उसी बयान पर बोलते हुए शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत मान ने कहा था कि मैं यह नहीं कहना चाहता लेकिन उनको (कंगना रनौत) को अनुभव ज्यादा है। उन्होंने यह बात बलात्कार से जोड़कर कही थी।

यह भी पढ़ें- 'इन्हें अनुभव ज्यादा है', कंगना के किसान आंदोलन वाले बयान पर SAD (अमृतसर) के चीफ सिमरनजीत मान ने की विवादित टिप्पणी

सिमरनजीत मान अपनी उम्र का लिहाज करें- हरसिमरत कौर

बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान व पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान द्वारा कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि सिमरजीत सिंह मान को अपनी उम्र का लिहाज करना चाहिए और अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए।

हरसिमरत ने कहा कि जो कुछ भी कहना है वह अच्छे शब्दों में भी कहा जा सकता है। वह अपनी जुबान को लगाम दें, नहीं तो कंगना रनौत और उनमें फर्क ही क्या रह गया। उन्होंने कंगना रनौत के महिला किसानों के बयान की सख्त शब्दों में निंदा की और केंद्र सरकार से उनको निष्कासित करने की मांग रखी।

यह भी पढ़ें- 'बर्दाश्त नहीं करेंगे, निजी बयान भी पब्लिक होता है', कंगना रनौत को लेकर भगवंत मान ने भाजपा को दी नसीहत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।