'इतनी घटिया सोच', सिमरनजीत मान के कंगना पर दिए बयान को लेकर भाजपा ने सुनाई खरी-खरी
भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान ने विवादित टिप्पणी की थी। अब सिमरनजीत के बयान पर भाजपा ने नाराजगी जताते हुए उनपर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा ने कहा इस तरह के बयान से मान की महिलाओं के प्रति घटिया सोच साफ जाहिर होती है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भाजपा सांसद कंगना रनौत के बारे में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर पंजाब भाजपा ने गहरी नाराजगी जताई है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा ने कहा कि इस तरह के बयान से मान की महिलाओं के प्रति घटिया सोच साफ जाहिर होती है। उन्हें इससे बाज आना चाहिए।बाजवा ने कहा कि सिमरनजीत सिंह खुद सांसद रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें एक सांसद के प्रति इस प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी से गुरेज करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों के प्रति इस तरह की टिप्पणियों को भाजपा सहन नहीं करेगी।
सिमरनजीत ने दिया था विवादित बयान
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर एक बयान दिया था। कंगना के उसी बयान पर बोलते हुए शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रधान सिमरनजीत मान ने कहा था कि मैं यह नहीं कहना चाहता लेकिन उनको (कंगना रनौत) को अनुभव ज्यादा है। उन्होंने यह बात बलात्कार से जोड़कर कही थी।यह भी पढ़ें- 'इन्हें अनुभव ज्यादा है', कंगना के किसान आंदोलन वाले बयान पर SAD (अमृतसर) के चीफ सिमरनजीत मान ने की विवादित टिप्पणी