सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बड़ा झटका देने की तैयारी में BJP, AAP के तीन पार्षदों को भाजपा में शामिल करने की तैयारी
भाजपा सोमवार को मेयर चुनाव विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले विपक्षी पार्षदों को पार्टी में शामिल करा सकती है और चंडीगढ़ मेयर चुनाव के विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लग सकता है। बता दें कि आप के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में हैं और यह पार्षद जल्द ही भाजपा में शामिल होकर पाला बदल सकते हैं।
By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 18 Feb 2024 12:07 AM (IST)
राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। चंडीगढ़ मेयर चुनाव के विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लग सकता है। आप के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में हैं। यह पार्षद जल्द ही भाजपा में शामिल होकर पाला बदल सकते हैं।
इसके साथ ही भाजपा कांग्रेस के भी कुछ पार्षदों से संपर्क कर रही है, ताकि उसके भी पार्षद भाजपा में शामिल हो सकें। भाजपा सोमवार को मेयर चुनाव विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले विपक्षी पार्षदों को पार्टी में शामिल करा सकती है।
बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं विजय घोषित
गौरतलब है कि 30 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा के उम्मीदवार मनोज सोनकर थे और आप के उम्मीदवार कुलदीप सिंह। इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने आठ वोट रद होने की घोषणा करने के साथ भाजपा के उम्मीदवार को विजय घोषित कर दिया।आप-कांग्रेस गठबंधन का आरोप था कि यह वोट पीठासीन अधिकारी ने जानबूझकर रद किए हैं। आप इस फैसले के खिलाफ पहले पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट गई, उसके बाद तत्काल राहत न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की।
19 फरवरी को होगी सुनवाई
इसकी अब 19 फरवरी को सुनवाई है। सुनवाई से पहले भाजपा विपक्षी दल के नेताओं को झटका देकर सारा खेल अपने पाले में करना चाहती है। यह संभावना जताई जा रही है कि अगर सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिर से मेयर चुनाव करवाने का फैसला भी सुनाया जाता है तो भी आसानी से चुनाव जीता जा सके।भाजपा के जिन तीन पार्षदों के आप में शामिल होने की बात सामने आ रही है, उनसे आप के नेता निरंतर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उनके मोबाइल बंद आ रहे हैं। इनमें एक पार्षद ऐसा है, जो मेयर चुनाव से पहले ही भाजपा छोड़कर आप में आया है। भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए दिल्ली गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।