Move to Jagran APP

Punjab News: भारतीय गैंगस्‍टरों की कनाडा में दादागिरी, दहशत में आए व्‍यवसायी; रंगदारी के नाम पर खुले आम मचा रहे आतंक

Punjab News भारतीय गैंगस्‍टर (Indian Gangsters) कनाडा में आतंक मचा रहे हैं। व्‍यवसायी से खुलेआम रंगदारी मांग रहे हैं। कनाडा के ब्रैम्टन में एक व्यवसायी के घर के बाहर गोलीबारी हुई है। कनाडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कनाडा में फायरिंग करने के बाद सबसे पहला दावा गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) की ओर से किया गया।

By Rohit Kumar Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 09 Mar 2024 02:39 PM (IST)
Hero Image
भारत के वांटेड आतंकी कनाडा में व्यवासियों से मांग रहे रंगदारी (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के गैंगस्टरों ने कनाडा में व्यवासियों से रंगदारी मांगने का काम शुरू कर दिया है। गैंगस्टरों से आंतकी बने भारत के मोस्ट वांटेड विदेश में रंगदारी मांगने को लेकर एक दूसरे के सामने आ रहे है। जिससे कनाडा में भी गैंगवार की आंशका बढ़ गई है। मामला कनाडा से जुड़ा है।

गैंगस्टर से आतंकवादी बने गोल्डी बराड़ पर कनाडा में एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। कनाडा के ब्रैम्टन में एक व्यवसायी के घर के बाहर गोलीबारी हुई है। कनाडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उक्त फायरिंग से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। कनाडा में सक्रिय गैंगस्टरों का एक गुट यह दावा कर रहा है कि फायरिंग करने वाला भारतीय गैंगस्टर है।

गोल्‍डी बराड़ ने किया था कनाडा में फायरिंग का दावा

कनाडा में फायरिंग करने के बाद सबसे पहला दावा गोल्डी बराड़ की ओर से किया गया। लेकिन उसी समय बराड़ के प्रतिद्धंदी गिरोह लक्की पटियाल ने दावा किया कि फायरिंग की घटना को उसने अंजाम दिया है।

हालांकि घटना तीन दिन पुरानी है। ध्यान रहे कि गोल्डी बराड़ पंजाब पुलिस के सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर का बेटा है। वह भाई के कत्ल के बाद गैंगस्टर बन गया। मूलरूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है।

यह भी पढ़ें: Punjab Politics News: AAP में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी, CM मान ने किया स्‍वागत

गोल्‍डी बराड़ के निशाने पर रहे हैं अभिनेता सलमान खान

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने बराड़ की मुलाकात लॉरेंस से करवाई थी। गोल्डी बराड़ के निशाने पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी रहे है। बराड़ व लॉरेंस ने दावा किया है कि उसकी गैंग सलमान खान को जरूर मारेगी।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 'अस्सी धरने वाले आ...', किसानों के हक में उतरे पंजाबी सिंगर बब्‍बू मान; नया गाना किया रिलीज

प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी गोल्डी बराड़ का ही हाथ है। विदेश में बैठकर बराड़ ने शूटरों का इंतजाम कर मूसेवाला का कत्ल करवाया था। विदेश में बैठ ही पंजाब में हो रही आपराधिक वारदातों को बराड़ की ओर से अंजाम दिया जा रहा है। लॉरेंस का गैंग बराड़ ही चला रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।