गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कॉल कर व्यापारी से मागे 10 लाख
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर-45 की मार्केट स्थित गर्ग स्पेयर्स पार्ट्स के संचालक संजय को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस विभाग ने शिकायतकर्ता की सुरक्षा बढ़ाने के साथ कॉल को वेरिफाई करना शुरू कर दिया है। दूसरे दिन सोमवार रात तक पुलिस और साइबर सेल नंबर को ट्रेस करने में लगी था। मामले में सेक्टर-34 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ डीडीआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता संजय ने बताया कि उसे कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताकर पैसे की डिमांड की। उसने कहा कि अगर सुरक्षित रहना है तो 10 लाख रुपये देने होंगे। कॉल करने वाले ने 10 लाख रुपये देने के लिए व्यापारी संजय को दो दिन का समय दिया है। इसकी तुरंत व्यापारी ने शिकायत सेक्टर-34 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर व्यापारी की सुरक्षा बढ़ाने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। नाइट-क्लब संचालक को मिली थी धमकी
17 अक्टूबर 2019 को सेक्टर-26 स्थित नाइट क्लब बुलेवार्ड की संचालक दिव्य मलिक को अनजान नंबर से वाट्सएप कॉल से धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने बोला कि हेलो, मैं लारेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। अपनी सिक्योरिटी के लिए पैसा मंथली दोगे या सालाना, अपने पार्टनर से सलाह करके बता देना कि कैसे करना है, नहीं तो आप जानते ही हो। संचालक की शिकायत पर पुलिस ने उसे सिक्योरिटी दी। भरतपुर की सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस