'भारत की छवि का सवाल है, पीएम मोदी संसद में बयान दें'; कनाडा के PM ट्रूडो के आरोपों पर बोला अकाली दल
कनाडा के प्रधानमंत्री ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय एजेंसियों पर सवाल खड़े किए हैं। जस्टिन ट्रूडो के दावों को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं वह गंभीर मसला है। अकाली दल नेता दलजीत चीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस पर संसद में बयान देना चाहिए।
By Inderpreet Singh Edited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 19 Sep 2023 09:26 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Shiromani Akali Dal On Justin Trudeau कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जिस प्रकार से भारत के डिप्लोमेट को खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में निष्कासित कर दिया है और भारत ने भी पलटवार करते हुए कनाडा के सीनियर कनाडाई राजनयिक कैमरून मैके को निष्कासित कर दिया है उसका असर पंजाब की राजनीति पर भी आना तय है। इस पूरे घटनाक्रम में पंजाब की राजनीतिक पार्टियों के नेता बहुत बच बचाव करके बयान दे रहे हैं और बहुत से तो इस पर बयान देने से बच रहे हैं।
शिरोमणि अकाली दल के उपप्रधान डॉ. दलजीत सिंह चीमा (Daljeet Singh Cheema) ने कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने अपने देश की पार्लियामेंट में जो आरोप भारत पर लगाए हैं वह बहुत बड़ा गंभीर मसला है। एक देश का पीएम दूसरे देश पर ऐसा आरोप लगाए, यह चिंता का विषय है। यह हमारे देश का पूरी दुनिया में अक्स खराब करने का मामला है।
'प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए'
उन्होंने कहा कि आज देश की संसद चल रही है। प्रधानमंत्री को भी इस पर तथ्यों सहित देश को अवगत करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कनाडा में भारी गिनती में पंजाब के लोग रहते हैं और कनाडा का भारत का साथ बड़ा व्यापारिक संबंध है। ऐसी घटनाएं दिक्कतें पैदा करती हैं।ये भी पढ़ें- Hardeep Singh Nijjar: क्यों हुई खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या? पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर ने बताया