Move to Jagran APP

'भारत की छवि का सवाल है, पीएम मोदी संसद में बयान दें'; कनाडा के PM ट्रूडो के आरोपों पर बोला अकाली दल

कनाडा के प्रधानमंत्री ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय एजेंसियों पर सवाल खड़े किए हैं। जस्टिन ट्रूडो के दावों को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं वह गंभीर मसला है। अकाली दल नेता दलजीत चीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस पर संसद में बयान देना चाहिए।

By Inderpreet Singh Edited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 19 Sep 2023 09:26 PM (IST)
Hero Image
'भारत की छवि का सवाल है, पीएम मोदी संसद में बयान दें'; ट्रूडो के आरोपों पर बोला अकाली दल
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Shiromani Akali Dal On Justin Trudeau कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जिस प्रकार से भारत के डिप्लोमेट को खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में निष्कासित कर दिया है और भारत ने भी पलटवार करते हुए कनाडा के सीनियर कनाडाई राजनयिक कैमरून मैके को निष्कासित कर दिया है उसका असर पंजाब की राजनीति पर भी आना तय है। इस पूरे घटनाक्रम में पंजाब की राजनीतिक पार्टियों के नेता बहुत बच बचाव करके बयान दे रहे हैं और बहुत से तो इस पर बयान देने से बच रहे हैं।

शिरोमणि अकाली दल के उपप्रधान डॉ. दलजीत सिंह चीमा (Daljeet Singh Cheema) ने कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने अपने देश की पार्लियामेंट में जो आरोप भारत पर लगाए हैं वह बहुत बड़ा गंभीर मसला है। एक देश का पीएम दूसरे देश पर ऐसा आरोप लगाए, यह चिंता का विषय है। यह हमारे देश का पूरी दुनिया में अक्स खराब करने का मामला है।

'प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए'

उन्होंने कहा कि आज देश की संसद चल रही है। प्रधानमंत्री को भी इस पर तथ्यों सहित देश को अवगत करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कनाडा में भारी गिनती में पंजाब के लोग रहते हैं और कनाडा का भारत का साथ बड़ा व्यापारिक संबंध है। ऐसी घटनाएं दिक्कतें पैदा करती हैं।

ये भी पढ़ें- Hardeep Singh Nijjar: क्यों हुई खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या? पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर ने बताया

बीजेपी के प्रदेश प्रधान ने क्या कहा?

उधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रधान सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने भी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दल को इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान पंजाब को निशाना बनाने के लिए नशीली दवाओं का उपयोग कर रहा है, वैसे ही कनाडा हमारी शांति को अस्थिर करने की कोशिश करने वाले तत्वों को शरण देता है। फिर भी, उनमें भारत की आलोचना करने का साहस है। पंजाबी और भारतीय दर्शक बने नहीं रहेंगे। उन्होंने साहसिक कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।

क्या बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह?

भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने ट्रूडो के उन दावों को खारिज किया कि सर्रे गुरुद्वारे के बाहर निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारत का हाथ था। कैप्टन ने कहा कि यह हत्या कनाडा में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा, सर्रे के प्रबंधन को लेकर गुटीय झगड़े का नतीजा थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रूडो वोट बैंक की राजनीति के जाल में फंस गए हैं और उन्होंने भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों को दांव पर लगा दिया है। किसी देश के प्रधानमंत्री का बगैर सुबूत के इस तरह के बयान देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।

ये भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी की हत्या पर टिप्पणी कर घिरे कनाडा के PM ट्रूडो, पूर्व DGP ने बताया गैर-जिम्मेदाराना बयान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।