Move to Jagran APP

Watch Video: कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा- कांग्रेस छोड़ूंगा, लेकिन BJP में नहीं जा रहा, सिद्धू कहीं से लड़ें जीतने नहीं दूंगा

Captain Amrinddr Singh पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने आज कांग्रेस को छोड़ देने की बात कही। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेतृत्‍व ने उन्‍हें अपमानित किया। वह कांग्रेस छोड़ देंगे। इससे पहले दिल्‍ली में उन्‍होंने एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 06:36 PM (IST)
Hero Image
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह। फोटो एएनआइ
चंडीगढ़/नई दिल्‍ली, जेएनएन/एएनआइ। पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पिछले तीन दिनों से दिल्‍ली में सक्रिय हैं। इससे पंजाब की सियासत में हलचल बढ़ गई है। कैप्‍टन अमरिंदर ने बृहस्‍पतिवार को राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। कैप्‍टन की दिल्‍ली में सक्रियता से पंजाब में उनके अगले कदम को लेकर कयासबाजी तेज हो गई है। उधर, कुछ टीवी चैनलों के अनुसार, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे। बाद में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह दिल्‍ली से चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अफसर हटाने का काम प्रधान का नहीं है, अफसर को मुख्यमंत्री लगाता, हटाता और बदलता है। मेरे 9.5 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कई प्रधान रहे हैं, हमारी एक-दूसरे से बातचीत होती थी, लेकिन कभी ये हाल नहीं थे जो सिद्धू ने बनाए हैं। फ्लोर टेस्ट के बारे में पूछे जाने के बारे में कैप्टन ने कहा कि फ्लोर टेस्ट विधानसभा अध्यक्ष को देखना है, अगर ऐसे हालात बन जाते हैं कि कोई पार्टी बहुमत खो देती है तो अध्यक्ष फैसला करता है। ये मेरा काम नहीं है।

चंडीगढ़ पहुंचने पर बोले- सही समय पर रणनीति का खुलासा करुंगा

चंडीगढ़ पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कैप्टन ने कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं होने जा रहे ह‍ैं। कांग्रेस में नहीं रहूंगा, लेकिन फिलहाल भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं। सही समय पर अपनी रणनीति का खुलासा करुंगा। वह पंजाब के सुरक्षा मामले के बारे में जानकारी देने के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिला। उन्‍होंने फिर कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कहीं से भी चुनाव लड़ें उन्‍हें जीतने नहीं दूंगा।

कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा, डोबाल से मिला था , एनएसए हैं। चार साल देख रहा हूं कि क्या हो रहा है।   ड्रोन आ रही हैं और उनको पाकिस्‍तान से  इस खतरे से अवगत करवाया है। इस बारे में मीडिया को नहीं बता सकता।

मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा और लेकिन भाजपा में नहीं जा रहा हूं।

उन्‍होंने कहा, सिद्धू पंजाब के लिए सही नहीं, वह लड़ेगा मैं उसे जीतने नहीं दूंगा। कितने विधायक जाएंगे इस बारे में उन्होंने नहीं बताया। , फ्लोर टेस्ट के बारे में फैसला स्पीकर ने करना है मैंने नहीं। मुख्यमंत्री का फैसला अंतिम होता है, प्रदेश प्रधान सिर्फ सलाह दे सकते हैं। मैंने दो सरकारें चलाई हैं। अफसरों को लगाने या हटाने का काम सीएम का है। कई प्रधान रहे हैं जब मैं साढ़े नौ साल सीएम रहा लेकिन ऐसे हालात कभी पैदा नहीं हुए।

इससे पहले एक टीवी चैनल और समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्‍होंने (कांग्रेस नेतृत्‍व) ने मुझ़े अपमानित किया। मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा। उन्‍होंने कहा कि अब अपमान सहन नहीं होता है। इसके साथ ही उन्‍होंने अभी भाजपा सहित किसी भी पार्टी में शामिल होने से इन्‍कार किया। उन्‍होंने साफ काि कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं। इस तरह कैप्‍टन अम‍रिंदर सिं‍ह के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर एक तरह से मुहर लगती दिख रही है।

इससे पहले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह बृहस्‍पतिवार को दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास पर पहुंचे। दोनों के बीच बातचीत के बाद कयासबाजी का बाजार गर्म हो गया। बताया जाता है कि कैप्‍टन अमरिंदर ने डोभाल काे सीमा पार से पाकिस्‍तान की ओर से पंजाब की सुरक्षा के लिए पैदा हो रही चुनौतियों व खतरे के बारे में अवगत कराया। उन्‍होंने डोभाल से इस बारे में कारगर कदम उठाने का भी अनुरोध किया।

बता दें कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद पंजाब की राजनीति में तूफान सा आ गया था। कैप्‍टन अमरिंदर ने अमित शाह से 45 मिनट की मुलाकात के बाद ट्वीट कर जानकारी दी की कि उनकी केंद्रीय गृहमंत्री से किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई। उन्‍होंने अमित शाह से तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को तुरंत निरस्त करके संकट को हल करने का आग्रह किया था।

पंजाब कांग्रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के अचानक इस्तीफे से हंगामे के बीच हुई इस मुलाकात से पंजाब की राजनीति गर्मा गई और इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं या उसके करीब हाे सकते हैं।

बता दें कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को पंजाब के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। इस्‍तीफा देने के बाद उन्‍होंने पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कांग्रेस नेतृज्‍व पर निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्‍व ने उनको अपमानित किया है और वह इससे आहत हैं। इसके साथ ही कैप्‍टन ने अपने सभी राजनीतिक विकल्‍प खुले रखने की बात कही थी। कैप्‍टन ने नवजोत सिंह सिद्धू पर हमजा करते हुए कहा था कि सिद्धू अस्थिर व्‍यक्ति है।

यदि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह भाजपा के करीब होते हैं तो इससे पार्टी (भाजपा) को अगले साल होनेवाला पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने में आसानी होगी। अभी किसान आंदोलन के कारण पंजाब में भाजपा और उसके नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा‍ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।