Move to Jagran APP

Chandigarh: केंद्र ने नहीं सुनी स्वास्थ्य सचिव की अपील, इस हफ्ते होंगे रिलीव; जानिए कहां हो रही नई पोस्टिंग

Health Secretary Yashpal Garg New Posting केंद्र सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग की नई पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश की गई थी। यशपाल गर्व ने केंद्र सरकार से उनकी अरुणाचल प्रदेश की पोस्टिंग पर रोक लगाने की मांग की थी। सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया है और अपने आदेश बरकरार रखे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Mon, 03 Jul 2023 10:21 AM (IST)
Hero Image
केंद्र ने नहीं सुनी स्वास्थ्य सचिव की अपील, इस हफ्ते होंगे रिलीव; जानिए कहां हो रही नई पोस्टिंग
 चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग के बीते दिनों चंडीगढ़ प्रशासन ने रिलीविंग ऑर्डर जारी कर दिए थे। केंद्र सरकार के आदेश पर उनकी नई पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश की गई थी। इस पोस्टिंग पर जाने से पहले स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्व ने केंद्र सरकार से उनकी अरुणाचल प्रदेश की पोस्टिंग पर रोक लगाकर, उन्हें एक्सटेंशन दिए जाने की मांग की थी।

केंद्र सरकार ने अपील को किया खारिज

सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया है और अपने आदेश बरकरार रखे हैं। बता दें 2018 बैच के एजीएमयूटी केडर के आईएएस यशपाल गर्ग प्रशासन में कई विभागों का कार्यभार संभाल रहे हैं, जिसमें स्वास्थ्य सचिव और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर का भी कार्यभार वही संभाल रहे हैं।

स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में पिछले 32 सालों से एक ही व्यक्ति के पास केमिस्ट शॉप को बार-बार एक्सटेंड कर देने के मामले का खुलासा कर कार्रवाई की थी। यह मामला अब यूटी विजिलेंस के पास है।

नए अफसरों ने अब तक नहीं किया ज्वाइन

केंद्र सरकार ने बीते दिनों जो आदेश जारी किए थे, उसमें एजीएमयूटी केडर के 2010 बैच के आईएएस अजय चगति को अरुणाचल प्रदेश से चंडीगढ़ और 2018 बैच के आईएएस एजीएमयूटी केडर के हरी कालीकट को अंडमान निकोबार से चंडीगढ़ के लिए पोस्टिंग की थी। लेकिन, अब तक इन दोनों आईएएस ऑफिसरों ने चंडीगढ़ प्रशासन में अपनी जोइनिंग नहीं की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।